मायावती ने बनाया सीक्रेट प्लान? इस पार्टी से मिलाने वाली हैं हाथ… अखिलेश को लग सकता है करारा झटका!
साल 2026 मायावती की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, क्योंकि जानकारी के मुताबिक़ मायावती ने अपनी पार्टी में जान फूंकने के लिए सीक्रेट प्लान तैयार किया है.
Follow Us:
मायावती पिछले कुछ सालों से देश की राजनीति में कम सक्रिय दिख रही हैं. बहुत से राजनीतिक विश्लेषकों का तो ये भी मानना है कि मायावती अब अनौपचारिक रूप से राजनीति से संन्यास ले चुकि हैं. लेकिन बीच-बीच में मायावती को लेकर ऐसी खबरें आ जाती हैं जिसके बाद ऐसा लगता है कि भले ही मायावती सूबे की सियासत में कम एक्टिव दिख रही हों, लेकिन उनके पास सियासी दाँव-पेंच अभी भी हैं जिससे वे मज़बूत से मज़बूत सरकारों को हिला सकती हैं.
2026 बीजेपी के लिए वजूद बचाने का साल?
साल 2026 को मायावती की पार्टी बसपा के लिए वजूद बचाने का साल माना जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि मायावती इस साल कुछ बड़े और कड़े फैसले ले सकती हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मायावती को गठबंधन का ऑफर भेजा है. कांग्रेस के भीतर एक तबका मानता है कि सपा के बजाय बसपा के साथ जाने से दलित-मुस्लिम समीकरण ज्यादा मज़बूत होगा. वहीं, पार्टी को और धार देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती अपने उत्तराधिकारी आकाश आनंद को प्रदेश की सड़कों पर उतार सकती हैं. आपको बता दें कि इस होने वाले 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव और पंचायत चुनाव यह तय करेंगे कि 2027 फ़ाइनल में कौन किसके साथ जाएगा.
अखिलेश की PDA+ रणनीति को भेद पाएंगी मायावती?
यह भी पढ़ें
सपा मुखिया अखिलेश यादव इस साल अपने PDA+ के नारे को व्यापक विस्तार देने जा रहे हैं. जानकारी के तहत बीजेपी के भीतर ब्राह्मणों की नाराजगी को भांपते हुए अखिलेश यादव ने ‘पीडीए प्लस’ रणनीति को और भी धार देने की रणनीति बनाई है. लेकिन सवाल यही है कि क्या मायवती के पास अखिलेश की इस रणनीति का काट है? क्योंकि मायावती की कम सक्रियता को देखते हुए दलित वोट दूसरी तरफ़ शिफ्ट हो गया है. ऐसे में क्या मायावती फिर से इन वोटरों को अपनी तरफ़ खींच पाएंगी? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब वक्त देगा. लेकिन एक बात तय है कि ये नया साल मायावती की राजनीति में जान फूँक सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें