हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज, लापरवाह अफसरों का होगा डिमोशन
Haryana: अपराध समाज को कमजोर करते हैं, इसलिए इन्हें जड़ से खत्म करना जरूरी है. सरकार का उद्देश्य प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनाना और सुशासन को मजबूत करना है, ताकि हरियाणा में लोग निश्चिंत होकर रह सकें.
Follow Us:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि जिन इलाकों में अपराध पर सही तरीके से नियंत्रण नहीं हो पाएगा, वहां के पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. जरूरत पड़ने पर थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, यहां तक कि डिमोशन जैसी कड़ी सजा भी दी जाएगी.
बजट पूर्व बैठक के बाद दिया सख्त संदेश
मुख्यमंत्री यह बात शुक्रवार को फरीदाबाद में बजट से पहले आयोजित परामर्श बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने बताया कि सरकार अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है. नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा पुलिस एक मजबूत और सक्षम बल है, लेकिन अगर किसी क्षेत्र में अपराध या नशे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है, तो इसके लिए संबंधित एसपी और थाना प्रभारियों को खुद जिम्मेदारी लेनी होगी.
अधिकारियों को करना होगा आत्ममंथन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी इलाके में हालात बिगड़ते हैं तो अधिकारियों को सिर्फ बहाने नहीं बनाने चाहिए, बल्कि बैठकर गहराई से समीक्षा करनी चाहिए. समस्याएं कहां से शुरू हो रही हैं, अपराध की जड़ क्या है और उसे कैसे रोका जा सकता है- इन सभी सवालों के जवाब ढूंढना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. समय-समय पर समीक्षा बैठक कर ठोस कदम उठाने के निर्देश भी उन्होंने दिए.
महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि
नायब सिंह सैनी ने खास तौर पर कहा कि जब आम नागरिक, खासकर महिलाएं, अपराध या अवैध गतिविधियों की शिकायत करती हैं तो पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. किसी भी शिकायत को हल्के में लेना गलत होगा. सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे और बिना डर के अपना जीवन जी सके.
कानून-व्यवस्था सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और जो अधिकारी अपने दायित्वों को सही ढंग से नहीं निभाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
अपराध और नशे के खिलाफ और सख्त अभियान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध और नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों को और तेज किया जाए. उन्होंने कहा कि नशा और अपराध समाज को कमजोर करते हैं, इसलिए इन्हें जड़ से खत्म करना जरूरी है. सरकार का उद्देश्य प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनाना और सुशासन को मजबूत करना है, ताकि हरियाणा में लोग निश्चिंत होकर रह सकें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement