कच्चे तेल और गैस पर सरकार की बड़ी तैयारी... ग्रीन एनर्जी प्लान पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा - किसानों और आदिवासियों को फायदा मिलेगा
पीएम मोदी ने असम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार का मुख्य फोकस ग्रीन एनर्जी पर है. बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार कच्चे तेल और गैस के आयात को कम करने के लिए बड़े कदम उठा रही है. एथेनॉल ऊर्जा का एक प्रमुख वैकल्पिक स्रोत है और नुमालीगढ़ में नवनिर्मित बायो एथेनॉल प्लांट से किसानों और आदिवासियों को काफी बड़ा फायदा मिलेगा.'
Follow Us:
पीएम मोदी ने असम के नुमालीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कच्चे तेल और गैस के आयात को कम करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार का मुख्य मकसद फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन की खोज और ग्रीन एनर्जी पर है. बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को असम के नुमालीगढ़ में 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने भारत को दुनिया की सबसे तेज और बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कैसे भारत अभी भी ऊर्जा की जरूरत के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है.
केंद्र सरकार का मुख्य फोकस ग्रीन एनर्जी पर
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार का मुख्य फोकस ग्रीन एनर्जी पर है. बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार कच्चे तेल और गैस के आयात को कम करने के लिए बड़े कदम उठा रही है. एथेनॉल ऊर्जा का एक प्रमुख वैकल्पिक स्रोत है और नुमालीगढ़ में नवनिर्मित बायो एथेनॉल प्लांट से किसानों और आदिवासियों को काफी बड़ा फायदा मिलेगा. इसके अलावा पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र से भी स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलने वाला है. ऊर्जा और सेमीकंडक्टर 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को गति देने वाले दो बड़े प्रमुख कारक हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि असम की इन दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने रैली में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'असम में उग्रवाद और शांति के लिए विपक्षी दल जिम्मेदार है.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 'असम की विरासत और दिग्गज हस्तियों की भी अनदेखी की गई है, लेकिन जब से राज्य में बीजेपी आई है. तब से विकास और उसकी विरासत को पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है.'
कांग्रेस ने घुसपैठियों का किया समर्थन
प्रधामनंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'विपक्षी दल ने राज्य में घुसपैठियों का समर्थन किया है, जिसके चलते आज असम जनसांख्यिकीय चुनौतियों का सामना कर रहा है. असम सरकार अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर रही है और वंचित लोगों को भूमि अधिकार प्रदान कर रही है.'
आदिवासियों के कल्याण के लिए बड़े कदम उठा रहे
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने आदिवासियों पर अपना संबोधन देते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार इस समुदाय के कल्याण के लिए बड़े कदम उठा रही है, जिसे कभी कांग्रेस शासन के दौरान नजरअंदाज किया गया था. बीजेपी सरकार असम को व्यापार और पर्यटन का केंद्र भी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें