Advertisement

महाराष्ट्र को 7600 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने रखी प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनका मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुधारना, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इन परियोजनाओं को महाराष्ट्र की समृद्धि के लिए एक बड़ा कदम बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने और क्या क्या

Author
09 Oct 2024
( Updated: 09 Oct 2024
10:33 PM )
महाराष्ट्र को 7600 करोड़ की सौगात: पीएम मोदी ने रखी प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 अक्टूबर, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने नागपुर और शिरडी हवाई अड्डे के उन्नयन से लेकर 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और कौशल विकास संस्थानों तक विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की, जो महाराष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगी। आइए, इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं इन परियोजनाओं के मुख्य बिंदु और उनके संभावित प्रभाव।

नागपुर के बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन
नागपुर में स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की परियोजना का उद्देश्य नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र के विकास को गति देना है। करीब 7,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हवाई अड्डा विमानन, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करेगा। नागपुर का यह हवाई अड्डा एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय हब बनेगा और इससे व्यापार और यातायात में भी बढ़ोतरी होगी।

शिरडी हवाई अड्डे पर एकीकृत टर्मिनल भवन
शिरडी में धार्मिक पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 645 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। शिरडी, जो साई बाबा के भक्तों का प्रमुख स्थल है, इस नए टर्मिनल के जरिए विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार भी उत्पन्न होंगे।

10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज
प्रधानमंत्री ने 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की, जो मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ (ठाणे) में स्थित हैं। यह मेडिकल कॉलेज न केवल चिकित्सा शिक्षा में सुधार लाएंगे, बल्कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इन कॉलेजों से स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों की संख्या में वृद्धि होगी, जो छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।

भारतीय कौशल संस्थान (IIS) का उद्घाटन
मुंबई में भारतीय कौशल संस्थान (Indian Institute of Skills) का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इसका उद्देश्य युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ उद्योग-तैयार कार्यबल बनाना है। इस संस्थान से मेक्ट्रोनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए युवाओं को तैयार करेगा।

विद्या समीक्षा केंद्र (VSK)
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में विद्या समीक्षा केंद्र (Vidya Samiksha Kendra) का भी उद्घाटन किया, जो शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इससे छात्रों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। यह प्लेटफॉर्म छात्रों की प्रगति को ट्रैक करेगा, साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों को महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच प्रदान करेगा।

इन परियोजनाओं की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी, शिवसेना, और राकांपा के गठबंधन की सत्ता को चुनौती देने के लिए विपक्ष, जिसमें कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) तैयार है। इन विकास परियोजनाओं को बीजेपी की तरफ से एक मजबूत राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो जनता के समर्थन को और बढ़ावा देने का प्रयास है।

वैसे आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इन विकास परियोजनाओं से महाराष्ट्र को न केवल बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भी नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलेगा। इन परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, और राज्य के नागरिकों को बेहतर जीवन जीने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें