नोएडा पहुंचा गौ राष्ट्र यात्रा का कारवां, गौ सेवकों के साथ हुई 'गाय पर चर्चा'
18 जून 2025 को 'गौ राष्ट्र यात्रा' का कारवां नोएडा पहुंचा, जहां हिंदराइज गौ संवर्धन केंद्र में एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ‘गाय पर चर्चा’ केवल भावनात्मक स्तर तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह संवाद देसी गाय के संरक्षण, पंचगव्य आधारित ग्रामीण आजीविका और नवाचार के व्यावहारिक पक्षों तक पहुंची.
Follow Us:
'गौ राष्ट्र यात्रा' का कारवां बुधवार को नोएडा पहुंचा, जहां हिंदराइज गौ संवर्धन केंद्र में एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे भारत सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष जीव-जंतु कल्याण एवं कृषि शोध संस्थान (AWARI), ने देशभर से आए समर्पित गौसेवकों और देसी गौपालन से जुड़े उद्यमियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया.
कार्यक्रम में 'गाय पर चर्चा' केवल भावनात्मक स्तर तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह संवाद देसी गाय के संरक्षण, पंचगव्य आधारित ग्रामीण आजीविका और नवाचार के व्यावहारिक पक्षों तक पहुंची. वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बदलती जीवनशैली में गौमाता के महत्व को पुनर्स्थापित करने के लिए श्रद्धा के साथ-साथ नीति, विज्ञान और सतत प्रयासों की भी जरूरत है.
चर्चा का मुख्य उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देसी गायों को केवल धर्म या परंपरा तक सीमित न रखकर उन्हें राष्ट्रनिर्माण और ग्राम स्वावलंबन का सशक्त माध्यम बनाना था. चर्चा के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गौपालन को आस्था से आगे बढ़ाकर आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी देखा जाना चाहिए. चर्चा के दौरान विभिन्न सुझाव सामने आए, जिनके आधार पर 'गौ राष्ट्र यात्रा' की आगामी राज्यों में होने वाली यात्राओं के लिए रणनीतिक रूपरेखा भी तैयार की गई.
यह भी पढ़ें
संवाद कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल
इस संवाद कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार (अध्यक्ष, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ एवं संस्थापक, हिंदराइज गौ संवर्धन केंद्र), रोहित बिष्ट (माटी इंडिया), असीम रावत (हेथा ऑर्गेनिक्स), पराग गौड़ (प्रकृति), प्रवीण सेठी, वंदना सेठी, अंकित शर्मा (खबर किसान की), अभिषेक नीलमणि, हेमंत कुमार, मनीष गुप्ता, ललित जैन, कुंवर नीरज सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुशील यादव, अतर सिंह यादव, राकेश सिंह, कमल गोला और वीरेंद्र भाटी सहित अनेक गौसेवक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें