'कपड़ा डालकर जमीन कब्जाने का खेल...', लैंड जिहाद पर CM धामी का सख्त संदेश, कहा- नहीं चलेगा यह षड्यंत्र
उत्तराखंड के CM धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में सुनियोजित तरीके से कपड़ा डालकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया, जिसे लैंड जिहाद कहा गया है. सरकार ने संविधान के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए और अब तक करीब 10 हजार एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई.
Follow Us:
देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को देहरादून में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लाल, हरा, पीला और नीला कपड़ा डालकर हजारों एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया. उन्होंने इसे सीधे तौर पर लैंड जिहाद करार दिया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
राज्य में अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी तरह विधि, व्यवस्था और संविधान के दायरे में रहकर की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को पहले नोटिस भेजे गए. कई लोगों ने नोटिस मिलने के बाद स्वयं ही कब्जा हटा लिया. जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी हो गई, वहां प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार एकड़ सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह कार्रवाई किसी विशेष समुदाय या व्यक्ति को टारगेट करने के लिए नहीं है. मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करने को सही ठहरा सकता है. सरकार ने केवल अवैध अतिक्रमण हटाया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
CM धामी सांस्कृतिक संरचना जताई चिंता
सीएम धामी ने देवभूमि की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना पर चिंता जताते हुए कहा कि कहीं कपड़ा डालकर और कहीं धार्मिक अवसंरचना की आड़ में सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. इसके साथ ही पहचान बदलकर बहन बेटियों को बहला फुसलाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने की घटनाएं भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि यह सब कतई सहन नहीं किया जा सकता. देवभूमि में देश और दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. ऐसे में भोजन में थूकने जैसी घटनाएं या अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आना बेहद गंभीर और विकृत मानसिकता को दर्शाता है. इन सभी पहलुओं को देखते हुए सरकार ने इसे जिहाद की संज्ञा दी है.
कांग्रेस पर लगाए आरोप
राजनीतिक सवालों पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह केवल फेस सेविंग की राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि झूठे नैरेटिव और नारे गढ़ने वाले लोग ही पहले वोट चोरी करते थे. उन्होंने कहा कि जो लोग घुसपैठियों को लाते थे, रोहिंग्याओं को बसाते थे और ऐसी जगहों पर शिक्षा दिलवाते थे जहां देशद्रोह पढ़ाया जाता था, वही वोट चोरी में शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि एसआइआर को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत काम कर रहा है. वोटों की सही जांच पड़ताल हो रही है और यह देखा जा रहा है कि किसकी पृष्ठभूमि कहां की है. उन्होंने सवाल किया कि अगर सब कुछ सही है तो एसआइआर से किसी को दिक्कत क्यों हो रही है. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में अतिक्रमण और घुसपैठ दोनों बड़ी चुनौतियां हैं और सरकार इनसे सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें