'दो जिस्म एक जान से मीर जाफर तक...', बंगाल में BJP का राहुल गांधी पर हमला, ममता बनर्जी पर धर्म विरोधी होने का आरोप
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल गरमा गया है. बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल में नए साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य में सत्ताधारी टीएमसी (TMC) और विपक्ष की बीजेपी के बीच जमकर ज़ुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा और सीधा हमला बोला. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ नेता सत्ता की राजनीति में देश की छवि और जनता की आस्था को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रही, बल्कि इसमें राष्ट्रहित, विदेश नीति और धार्मिक भावनाओं जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी उठाया गया.
राहुल गांधी देश को करते हैं बदनाम: गौरव भाटिया
गौरव भाटिया ने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं और उन ताकतों से मिलते हैं जो भारत की संप्रभुता और एकता पर सवाल उठाती रही हैं. भाटिया ने दावा किया कि संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी का जर्मनी जाना और वहां कॉर्नेलिया वॉल जैसी हस्तियों से मुलाकात करना, उनके राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता विपक्ष बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां देशहित के खिलाफ हैं.
जॉर्ज सोरोस का किया जिक्र
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी और अरबपति जॉर्ज सोरोस के विचारों में समानता है. उन्होंने तीखा तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म एक जान की तरह हैं. भाटिया के अनुसार, यह समझना बेहद जरूरी है कि राहुल गांधी किन लोगों से मिलते हैं और उनका असली एजेंडा क्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश के खिलाफ साजिश रचना किसी भी जिम्मेदार नेता के लिए गंभीर विषय होना चाहिए. गौरव भाटिया ने अपने बयान को और सख्त करते हुए राहुल गांधी को भारत का मीर जाफर तक कह दिया. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने की लालसा में राहुल गांधी के डीएनए में भारत विरोध समाया हुआ है. भाटिया ने दावा किया कि यही कारण है कि राहुल गांधी बार बार देश के खिलाफ बयान देते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की नकारात्मक छवि पेश करते हैं. बीजेपी का कहना है कि यह व्यवहार एक लोकतांत्रिक देश के नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता.
भारत के विरोध करने वालों से छिपकर क्यों मिलते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के दौरान हुई कथित मुलाकातों का भी जिक्र किया गया. भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अमेरिका में इलहाम ओमर से मिले, जो कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी बयान देती रही हैं. इसके अलावा उन्होंने मुसिफर फजल के साथ तस्वीरें खिंचवाने का उल्लेख किया, जिन्हें बीजेपी ने जमात ए इस्लामी से जुड़ा बताया. भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि जो नेता विदेश में छुप छुप कर मुलाकात करते हैं, यह भी संभव है कि वे हाफिज सईद जैसे लोगों से भी मिलें.
किससे मिलते हैं राहुल गांधी ये सार्वजनिक हो: गौरव भाटिया
बीजेपी ने राहुल गांधी से मांग किया है कि वे अपनी पांच दिन की विदेश यात्रा के दौरान किन-किन लोगों से मिले, इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक करें. भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर यह कहते हैं कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग कम हो रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं भारत के विकास और निवेश को बढ़ाने पर केंद्रित रहती हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन की यात्रा में दर्जनों बैठकों के जरिए भारत का सकारात्मक एजेंडा दुनिया के सामने रखते हैं.
CM ममता पर बोला हमला
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी कठघरे में खड़ा किया गया. गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के इशारे पर उनके पार्टी नेता भगवान राम का अपमान कर रहे हैं, जिससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. भाटिया ने टीएमसी नेता मदन मित्रा के बयान का हवाला देते हुए सवाल किया कि भगवान राम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर ममता बनर्जी ने क्या कदम उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या मदन मित्रा को पार्टी से निकाला गया या उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई. बीजेपी का आरोप है कि चुप्पी भी सहमति का संकेत होती है.
धर्म विरोधी हैं ममता बनर्जी: गौरव भाटिया
इसके अलावा बीजेपी ने ममता बनर्जी पर महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने का आरोप भी लगाया. गौरव भाटिया ने सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी या उनके नेता किसी अन्य धर्म के ईश्वर या धार्मिक आयोजन के लिए ऐसा बयान देने की हिम्मत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में तनाव पैदा करते हैं. गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी जानबूझकर हिंदू मुस्लिम तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. उनका दावा था कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री चुनाव हारने जा रही हैं और इसी वजह से ऐसे बयान दिलवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगा.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बीजेपी प्रवक्ता ने मोदी सरकार की विदेश नीति की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 29 देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है, जो भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को बताती है. इसके उलट राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया कि वे विदेश जाकर भारत को अपमानित करने का काम करते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें