लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला... कैदी ने लोहे की रॉड से किए कई वार, 10 टांके लगे
अमेठी के पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में गायत्री के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं, जहां 10 से अधिक टांके लगाए गए हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है,
Follow Us:
सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हमला हुआ है. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं. बता दें कि हमले के तुरंत बाद उन्हें लखनऊ जेल से ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में हुआ. उन्हें 10 टांके लगाए गए हैं. इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि यह विवाद साफ-सफाई के चलते हुआ.
यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हुआ बड़ा हमला
अमेठी से पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जहां 10 से अधिक टांके लगाए गए हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन यह घटना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
साफ-सफाई में लगे कैदी से हुआ विवाद
खबरों के मुताबिक, गायत्री प्रजापति पर यह हमला उस दौरान हुआ, जब वह जेल अस्पताल में स्वास्थ्य कारणों से इलाज के लिए गए थे, उसी दौरान साफ-सफाई में लगे कैदी से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद कैदी ने उनके सिर पर वार कर दिया. उसके बाद उनका इलाज कराया गया और वह स्वस्थ हैं.
लोहे की रॉड से किया हमला
खबरों के मुताबिक, मंगलवार शाम 6.30 बजे गायत्री प्रजापति ने जेल अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी विश्वास को पानी देने के लिए बुलाया थे. इस दौरान बंदी को पानी लाने में कुछ देरी हो गई और गायत्री ने कुछ कह दिया, जिसको लेकर मंत्री से उसकी बहस हो गई, उसके बाद नाराज बंदी विश्वास ने मेज की दराज से एक छोटी लोहे की रॉड निकाल कर गायत्री के सिर में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. हमले में घायल पूर्व मंत्री सिर पकड़ कर बैठ गए. अचानक से हुए हमले के बाद अस्पताल के अन्य बंदियों ने विश्वास को पकड़ लिया.
गैंगरेप मामले में काट रहे उम्रकैद की सजा
बता दें कि यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति परिवहन खनन/सिचाई मंत्री थे, वह गैंगरेप मामले में साल 2017 से लखनऊ जेल में बंद हैं. 2021 में कोर्ट ने उन्हें गैंगरेप मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
गायत्री प्रजापति के बेटे ने क्या कहा?
वहीं जेल में हुए हमले को लेकर गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि जेल में हमला हुआ है, किसी कैदी ने हमला किया है, जानकारी जेल वाले ही बता पाएंगे, हालत ठीक, कोई पॉलिटिकल रंजिश में हमला हो सकता है.
हमलावर शातिर अपराधी
गायत्री प्रजापति ने हमले के बाद बताया कि 'वह एक शातिर अपराधी' था. उसका नाम विश्वास है. वह लंबे समय से जेल में है, मुझे खुशी है कि मेरी जान बच गई. यह सब अचानक हुआ. मेरा किसी से कोई विवाद नहीं था. यह घटना अचानक हुई.'
प्रजापति कई बीमारियों से ग्रसित
यह भी पढ़ें
बता दें कि गैगरेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रजापति डायबिटीज, बीपी, गुर्दा, कमर दर्द समेत कई बीमारियों से ग्रसित हैं, जिसके चलते उन्हें जेल अस्पताल में रखा गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें