BJP में शामिल होते ही AAP के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता के छलके आंसू, अरविंद केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप, दे डाली नसीहत
आम आदमी पार्टी से 2 बार विधायक रहे राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते ही अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल के पतन के पीछे का सबसे बड़ा कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इस्तेमाल करो और फेंको वाला व्यवहार है.'
Follow Us:
आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और 2 बार विधायक रहे राजेश गुप्ता ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. राजेश पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के अलावा कर्नाटक इकाई के प्रभारी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बीजेपी में आते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए. राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता हासिल की.
'केजरीवाल के पतन का कारण कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार'
आम आदमी पार्टी से 2 बार विधायक रहे राजेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते ही अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल के पतन के पीछे का सबसे बड़ा कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ इस्तेमाल करो और फेंको वाला व्यवहार है.'
अचानक से भावुक हुए राजेश
राजेश गुप्ता अरविंद केजरीवाल के व्यवहार को याद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी.
'अरविंद केजरीवाल ने सभी को धोखा दिया'
आम आदमी पार्टी से 2 बार विधायक रहे राजेश गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि 'जब पार्टी का गठन हुआ था, तो वह जाने-माने लोगों के साथ खुशी-खुशी अरविंद केजरीवाल के साथ गए थे, लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्होंने एक-एक कर सभी को धोखा दिया और उसके बाद उन सभी ने केजरीवाल को छोड़ दिया.'
'दुर्भाग्य से मैं भी उस सूची में शामिल हो गया'
राजेश गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि 'आज दुर्भाग्य से मैं भी उस सूची में शामिल हो गया हूं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ा है.' इस दौरान राजेश ने दावा किया कि 'आम आदमी पार्टी ने अशोक विहार वार्ड से उपचुनाव में एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जिसे पार्टी ने ही नोटिस जारी किया है.'
'संयोजक ने न तो मुझसे बात की और न मिलने आए'
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ने कहा कि 'जब मैं पार्टी में था, तो उनके संयोजक ने न तो मुझसे बात की. न ही मुझसे मिलने आए अरविंद जी आपको सोचना होगा कि लोग आपको क्यों छोड़ रहे हैं. मैंने हमेशा आपके लिए लड़ाई लड़ी है, यहां तक की टेलीविजन पर भी.' राजेश ने आगे कहा कि 'मेरी सालों की ईमानदारी सच्चाई और निष्ठा के बावजूद जब मैं चिंता में था, तो पार्टी प्रमुख मुझसे बात करने के लिए भी तैयार नहीं थे. यह हालत तब थी. जब पार्टी न तो सत्ता में है, न ही दिल्ली और न ही एमसीडी में है.
'कार्यकर्ताओं के साथ इस्तेमाल करो और फेंको जैसा बर्ताव'
इस मौके पर गुप्ता ने दावा किया कि 'पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ 'इस्तेमाल करो और फेंको' जैसा बर्ताव करना अरविंद केजरीवाल और आप के लिए पतन का एक सबसे बड़ा कारण है.'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी राजेश गुप्ता पर दिया बयान
यह भी पढ़ें
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजेश गुप्ता द्वारा पार्टी ज्वाइन करने के मौके पर कहा कि 'गुप्ता ने एक जिम्मेदार विधायक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल उस पहचान की कद्र नहीं कर पाए. केजरीवाल जिस तरीके से विधानसभा चुनाव हारने के बाद से दिल्ली से गायब हैं और जिन हालात में गए हैं, उसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी पूरी तरह से गायब हैं, आप नेता आतिशी और गोपाल राय दिल्ली में सिर्फ "स्पेशल अपीयरेंस" दे रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें