Advertisement

हमारे लिए भारत फर्स्ट... आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को खुला समर्थन देने का किया ऐलान, कहा - हमें मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है

आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि 'उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. चाहे उपराष्ट्रपति चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हमारा रुख स्पष्ट है कि हम एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देंगे. हमने उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है. हमारी पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में उनसे मुलाकात कर बधाई भी दी है.'

उपराष्ट्रपति चुनाव में कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है. कल 9 सितंबर को इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे. 9 सितंबर मंगलवार देर शाम तक इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे. इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री नारा लोकेश ने कोयंबटूर में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के मंच पर खुला ऐलान करते हुए कहा है कि वह बिना किसी शर्त के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को वोट करेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहते हुए कहा कि 'तेलुगु देशम पार्टी' सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. नारा लोकेश ने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. 

'पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है'

आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि 'उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. हम इस बात में भी विश्वास रखते हैं कि सही जगह और सही नेतृत्व सब कुछ बदल देता है. चाहे उपराष्ट्रपति चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हमारा रुख स्पष्ट है कि हम एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देंगे, सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ टीडीपी के सभी सांसद एनडीए के उम्मीदवार को बधाई देने के लिए दिल्ली गए थे.' 

'सुदर्शन रेड्डी को भी पता है कि हम सीपी राधाकृष्णन के साथ'

नारा लोकेश ने आगे कहा कि 'विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को भी पता है कि हम राधाकृष्णन का ही समर्थन करेंगे. हमने जब सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की, उसके बाद बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान हुआ.' 

विपक्ष पर बोला हमला 

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'तेलुगू फाइट के नाम पर राजनीति की गई है और इस तरह की राजनीति के आगे हम नहीं झुकने वाले हैं. हमारा एजेंडा सबसे पहले भारत का रहा है और अब इसको लेकर रुख पूरी तरीके से साफ है.' 

'जो भारत का नेतृत्व कर सके उसी को हमारा समर्थन'

नारा लोकेश ने आगे कहा कि 'जो भारत का नेतृत्व कर सके, उस नेतृत्व को ही हमारा समर्थन हैं. हमें पता है कि हमारे प्रधानमंत्री ही ऐसा कर सकते हैं.' इस दौरान चंद्रबाबू नायडू को लेकर पूछे गए सवाल पर नारा लोकेश ने जवाब देते हुए कहा कि 'उनकी नजर फिलहाल आंध्र प्रदेश पर है और वह अपने राज्य को नंबर एक बनाना चाहते हैं. हम पहले भी कह चुके हैं, कि हम गली वाले नेता हैं दिल्ली वाले नहीं.'

'हमें गली की राजनीति और राज्य का विकास पसंद'

आंध्र प्रदेश के मंत्री ने कहा कि 'हमें गली की राजनीति पसंद है और हम अपने राज्य का विकास करने आए हैं. एक व्यक्ति बहुत कुछ बदल सकता है, चंद्रबाबू नायडू ने पहले भी यह करके दिखाया है.' वहीं टीडीपी के एनडीए से नाराजगी की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए नारा लोकेश ने कहा कि 'अगला चुनाव 2029 में होगा, अगर किसी भी तरह से या किसी विषय पर हमारी राय अलग होगी, तो हम उसे बंद कमरे में निपटा लेंगे, लेकिन टीडीपी 2029 के चुनाव में भी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी रहेगी.' 

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव चल

बता दें कि भारत में उपराष्ट्रपति पद राष्ट्रपति के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है. 17वां उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 9 सितंबर मंगलवार को वोटिंग होगी. एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन की ओर से उम्मीदवार पी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. मंगलवार को ही गिनती के बाद विजेता के नाम का ऐलान हो जाएगा. जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे से यह चुनाव कराया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →