पहले ड्राइवर को बनाया बंधक, फिर लूट ले गए ट्रक में भरा विस्फोटक, ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम
खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खादान की ओर जा रहा विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया. इसके अलावा ट्रक ड्राइवर को भी बंधक बनाया. नक्सलियों ने ट्रक अपने इशारे पर जबरन सारंडा के जंगल की तरफ ले गए. यह पूरी घटना ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की है.
Follow Us:
गृह मंत्री अमित शाह के मिशन पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहें ऑपरेशन के बाद भी कई नक्सली अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को लूट लिया. घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट मोड पर है.
नक्सलियों ने हज़ारों टन विस्फोटकों से भरा ट्रक लूटा
खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खादान की ओर जा रही विस्फोटकों से भरा ट्रक लूट लिया. इसके अलावा ट्रक ड्राइवर को भी बंधक बनाया. नक्सलियों ने ट्रक अपने इशारे पर जबरन सारंडा के जंगल की तरफ ले गए. यह पूरी घटना ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की है.
गोला-बारुद गोदाम से आ रहा था विस्फोटक
सूत्रों ने बताया कि, यह विस्फोटक बड़ागांव पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में स्थित गोला- बारूद गोदाम से आ रहा था, लेकिन नक्सलियों ने इसे लंगलकाटा इलाके के पास रोक लिया. हालांकि, पुलिस ने बाद में ड्राइवर को छुड़ा लिया. उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
देश के कई राज्यों में नक्सलवाद बड़ी चुनौती
बता दें कि सरकार के लिए नक्सलवाद एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि, पहले की तुलना में यह कम हुआ है. फिर भी कई राज्यों में अभी भी यह गंभीर चुनौती है. इनमें खास तौर से छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड के कई हिस्से शामिल हैं. सरकार पिछले कई वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का प्रण लिया है. वह लगातार कई नक्सली क्षेत्रों का दौरा भी कर चुके हैं. सरकार के अब तक के ऑपरेशन में नक्सलियों के कई बड़े कमांडर मारे गए हैं. इनमें कई लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
21 मई को 10 करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया
पिछले हफ्ते 21 मई को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जवानों के एक बड़े ऑपरेशन में नक्सली संगठन (भाकपा) माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज को मार गिराया गया. वह इतना खूंखार नक्सली था कि सरकार ने उस पर 10 करोड़ का इनाम रखा था. हालांकि, अभी भी कई बड़े नक्सली फरार चल रहे हैं. इनमें खूंखार माडवी हिडमा भी शामिल है, जो सुरक्षा बलों के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है. इस पर 45 लाख से 1 करोड़ का इनाम घोषित है.
झारखंड में पिछले 4 साल में 1490 नक्सली गिरफ्तार
एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में साल 2021 से 2025 तक यानी पिछले 4 सालों में 1490 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. अभी भी सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहें हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी इस महीने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर 36 लाख रुपए का इनाम था.
इन नक्सलियों के ऊपर 1 करोड़ का इनाम
भारत सरकार विशेष अभियान के तहत नक्सलियों के सफाए को लेकर कई बड़े ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा कई खूंखार नक्सलियों पर लाखों-करोड़ों का इनाम है. इनमें झारखंड में असीम मंडल, पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा जैसे नक्सलियों पर 1-1 करोड़ और सुजाता के साथ अन्य कमांडरों के ऊपर 2 लाख से लेकर 25 लाख तक का इनाम घोषित है. इनमें सबसे ज्यादा हिडमा जैसे खूंखार नक्सलियों की गतिविधि और जंगलों में उसकी मौजदूगी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement