जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, BJP नेता ने लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज कराई गई है. बिहार बीजेपी के कार्य समिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 'उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी अपमानित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगा है. बिहार बीजेपी के कार्य समिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने उनके खिलाफ गांधी मैदान थाना में शिकायत दर्ज कराई है. प्रशांत किशोर पर आरोप लगा है कि उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा वह बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बता दें कि बिहार बीजेपी के कार्य समिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 'उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी अपमानित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.'
'बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने का भी आरोप लगा'
कृष्ण सिंह द्वारा शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 'प्रशांत किशोर बीजेपी और अन्य नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गलत बयान दिया है.' FIR में यह भी कहा गया है कि उन्होने सम्राट चौधरी को केवल सातवीं पास बताया है और उनका नाम राकेश कुमार बताया.
मार्च में भी दर्ज हुई थी FIR
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने में भी बिहार की राजधानी पटना में विरोध मार्च के दौरान हमला, कर्फ्यू के आदेशों के उल्लंघन करने के आरोप में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज के 8 नेताओं समेत सैकड़ों अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. यह FIR पटना के सचिवालय थाने में दर्ज हुई थी. इसमें प्रशांत किशोर, जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रवक्ता विवेक कुमार, ललन यादव, जितेंद्र यादव और बीजेपी से जन सुराज में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप भी शामिल हैं. फिलहाल इस मामले पर प्रशांत किशोर का अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement