CM Yogi के ख़िलाफ फाइल हो गई तैयार, UP में मचेगा बवाल
Yogi के खिलाफ फाइल तैयार, UP में मचेगा बवाल, CM पद से हटाया जाना तय ?

योगी योगी योगी, हर तरफ़ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की ही चर्चा है। चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या वाक़ई चुनावों से ठीक पहले की गई केजरीवाल की भविष्यवाणी सच साबित होगी ? चर्चा इस बात की क्या हार का सारा ठीकरा योगी पर फोड़ते हुए उन्हें पद से हटा दिया जाएगा ? इन सब चर्चाओं पर उस वक़्त मुहर लग गई जब जाने माने पत्रकार अभय दूबे ने साफ़ शब्दों में कह दिया कि उनकी समझ से योगी की फाइल तैयार हो गई है ये वक़्त तय करेगा कि उन्हें हटाना है या फिर बनाए रखना है।
योगी के ख़िलाफ़ फाइल तैयार
पत्रकार अभय दूबे ABP के प्रोग्राम सीधा सवाल में संदीप चौधरी के साथ बैठकर इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्या कहा - 4 जून के बाद से एक महीना एक हफ़्ता हो गया है, तो 4 जून के बाद से मुझे तो दिखाई नहीं पड़ा, मुझे तो समझ नहीं आया कि केंद्र की NDA सरकार और उत्तरप्रदेश की बीजेपी सरकार के लिए एक भी घटना, एक भी कदम, घोषण कुछ भी ऐसा हो सकारात्मक हो राहत देने वाला हो उनके लिए, बहुत बुरी हालत है। कुछ भी ऐसा नहीं है कि इनके पक्ष में गया हो, मुझे लगता है चुनाव के बाद कोई सर्वे कराता नहीं है, अगर कराया जाए तो आप पाएंगे कि इन लोगों के ख़िलाफ़ Anti Incumbency और बढ़ी है, जबकि विपक्ष की छवि पहले से मज़बूत हुई है।
साल 2017 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन मेरी अपनी रीडिंग ये रही है कि सत्ता की सारी बागडोर कभी भी उनके अकेले के हाथ में नहीं रही, भले ही दिखाया ऐसा गया लेकिन मुझे लगता है कि उत्तरप्रदेश में सत्ता बहुकेंद्रीय है। मैं मानता हूं कि उनके ख़िलाफ़ फाइल तैयार की जा रही है। फाइल बनाकर रख ली गई है, बस वक़्त देखना होगा कौन सा ठीक रहेगा। ये भी आंकलन किया जाएगा कि उनको हटाकर नुक़सान ज़्यादा है या फिर उनके बने रहने पर। अगले 7-8 महीनों में इनको हटा दिया जाएगा।
पत्रकार के इस खुलासे से हड़कंप मच गया है।