'जेल में सभी परेशान करते हैं...', सीतापुर जेल में बंद आजम खान की हालत बद से बदतर, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे ने मुलाकात कर सुनाया दर्द
यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक व मंत्री आजम खान से मिलने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अदीब पहुंचे. उन्होंने आजम खान को बीपी व शुगर की दवाई दी. इस दौरान पत्नी और बेटे का आजम खान के प्रति दर्द छलका है.
Follow Us:
सीतापुर जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक व मंत्री आजम खान से मिलने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटा अदीब पहुंचे. इस मौके पर सपा की महिला नेता फातिमा जबीं भी उनके साथ मौजूद रहीं. आजम खान की पत्नी जब जेल से निकली, तो उसके बाद मीडिया के सवालों से वह बचती नजर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आजम खान के लिए दवा लेकर आई थीं.
आजम खान से जेल में मिलने पहुंची पत्नी तंजीम फातिमा
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा सोमवार को दोपहर 12 बजे सीतापुर जेल पहुंची. इस दौरान जेल में बंद आजम खान को उन्होंने बीपी व शुगर की दवा दी. हालांकि, इस बार उनके साथ खाने-पीने का कोई सामान नहीं था. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी इस दौरान मौजूद थे. इससे पूर्व वह 2 महीने पहले अपने पिता से मिलने आए थे. उस दौरान उन्होंने दशहरी आम दिया था.
कैसी है आजम खान की हालत?
सीतापुर जेल में बंद आजम खान की पत्नी अपने पति से मुलाकात करने के बाद जब जेल से निकली, इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि 'आजम जी की सेहत पहले जैसी ही है. जमानत को लेकर अभी कुछ भी नहीं हुआ है, आप लोग मुझे जाने दीजिए.'
'पिता को जेल में सब परेशान करते हैं'
इस दौरान आजम खान के बेटे अदीब ने कहा कि 'जेल तो जेल ही होगा, चाहे वह हीरे की हो या सोने की जेल में इंसान हमेशा ही परेशान रहता है. अभी आप लोग मुझे जेल में बंद कर दो, तो मैं भी परेशान ही रहूंगा. हमें कोर्ट पर भरोसा है, हमारे साथ फैसला नहीं, न्याय हो. हम लोग अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह जल्द बाहर आएंगे.'
अक्टूबर से सीतापुर जेल में बंद है आजम खान
सपा के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान अक्टूबर 2023 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर बकरी चोरी से लेकर किताब चोरी और अन्य मामले को लेकर कुल 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें 9 मामलों में फैसला आ चुका है, जिसमें 6 में सजा सुनाई गई है. वहीं आरोप में वह बरी हो चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि आजम खान पर साल 2019 में कुल ताबड़तोड़ 84 मामले दर्ज हुए थे. इनमें अधिकतर मामले न्यायालय में विचाराधीन है.
इन मामलों में हुई है सजा
आजम खान को 15 जुलाई 2023 को हेट स्पीच मामले में रामपुर की कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. 31 जनवरी 2024 को डूंगरपुर के एक केस में आजम खान को 7 साल की कैद और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था. इसके अलावा 30 मई 2024 को डूंगरपुर के ही एक और केस में आजम खान को 10 साल की कैद और 14 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी.
कभी पूरे यूपी में तूती बोला करती थी
यह भी पढ़ें
एक जमाने में उत्तर-प्रदेश में आजम खान की तूती बोला करती थी. आजम खान के इशारे पर पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व वर्तमान में सपा मुखिया अखिलेश यादव तक काम करते थे. उन्हें सपा का सबसे वरिष्ठ नेता कहा जाता था. सपा सरकार में उनका कद ऐसा था कि वो सरकार का राइट हैंड बनकर रहते थे. सरकार के किसी भी फैसले में उनकी राय जरूर ली जाती थी. आजम खान रामपुर से सांसद रहे हैं और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वह रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 9 बार विधानसभा पहुंचे हैं, लेकिन साल 2017 में योगी सरकार के बनते ही उनके बुरे दौर शुरू हो गए. एक जमाने में जिसके पास 10 हजार करोड़ से ज़्यादा की नेटवर्थ थी. आज उनके पास कोर्ट में हर्जाना भरने का 10,000 रुपए भी नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें