बिजली, सड़क और पुलों का होगा विस्तार, हरियाणा के शहर और गांव होंगे चकाचक, 4 हजार करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी
Haryana Development Project: इन परियोजनाओं से राज्य में बिजली, सड़क, पुल, शहरी सुविधाएं और औद्योगिक ढांचे को मजबूत किया जाएगा. खास बात यह है कि मोलभाव के जरिए सरकार ने करीब 150 करोड़ रुपये की बचत भी की है.
Follow Us:
Haryana: हरियाणा सरकार ने गांवों और शहरों में ढांचागत विकास को तेज करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक में करीब 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इन परियोजनाओं से राज्य में बिजली, सड़क, पुल, शहरी सुविधाएं और औद्योगिक ढांचे को मजबूत किया जाएगा. खास बात यह है कि मोलभाव के जरिए सरकार ने करीब 150 करोड़ रुपये की बचत भी की है.
मोलभाव से सरकार को हुआ बड़ा फायदा
बैठक में कुल 58 निविदाओं पर चर्चा हुई, जिनकी अनुमानित लागत करीब 4216 करोड़ रुपये थी. इनमें से दो निविदाओं को दोबारा टेंडर करने का फैसला लिया गया. बाकी 56 निविदाएं पहले 4166 करोड़ रुपये की थीं, लेकिन बोली लगाने वाली कंपनियों से बातचीत और मोलभाव के बाद इन्हें 4016 करोड़ रुपये में मंजूरी दे दी गई. इस तरह सरकार ने करीब 150 करोड़ रुपये की सीधी बचत की, जो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मजबूत और समझदारी भरे वित्तीय प्रबंधन को दिखाता है.
फार्मासिस्टों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी
बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत
इन मंजूर प्रस्तावों का सबसे बड़ा फायदा बिजली वितरण व्यवस्था को मिलेगा. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कई इलाकों में बिजली लाइनों को मजबूत किया जाएगा, लाइन लॉस कम किया जाएगा और नए 33 केवी सब-स्टेशन बनाए जाएंगे. साथ ही पुराने सब-स्टेशनों का विस्तार और सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर और बिना रुकावट बिजली मिल सके.
इन जिलों में होंगे बिजली से जुड़े बड़े काम
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तहत डबवाली, नरवाना, सोहना, सिरसा, गुरुग्राम-II, फतेहाबाद, हिसार, नारनौल और रेवाड़ी में बिजली ढांचे को मजबूत किया जाएगा. वहीं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत पंचकूला, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी, पानीपत, करनाल, समालखा और रोहतक जोन में बिजली वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. गुरुग्राम में आधुनिक SCADA और DMS/OMS सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिससे बिजली सप्लाई की निगरानी और नियंत्रण आसान होगा.
सड़कों और पुलों का भी होगा विकास
बैठक में सड़क और पुल निर्माण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई. सोनीपत महानगरीय विकास प्राधिकरण के तहत कई सेक्टरों के बीच मास्टर रोड को चार लेन में चौड़ा किया जाएगा. पंचकूला में घग्गर नदी पर एक नया उच्च स्तरीय पुल बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
पंचकूला में जलधाराओं का सौंदर्यीकरण
पंचकूला शहर से गुजरने वाली दो जलधाराओं को सुंदर और साफ बनाने के लिए भी प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं. इन जलधाराओं के आसपास के क्षेत्रों को विकसित कर उन्हें वाणिज्यिक और मनोरंजन केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को घूमने-फिरने की नई जगहें मिलेंगी.
महिलाओं के लिए आधुनिक हॉस्टल बनेंगे
फरीदाबाद और गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए आधुनिक हॉस्टल बनाए जाएंगे. इन हॉस्टलों में सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. भवनों में CCTV, फायर सेफ्टी सिस्टम, लिफ्ट, एसी, बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था और हरियाली से जुड़ा काम भी शामिल होगा. साथ ही तय समय तक इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी तय की गई है.
भिवानी बोर्ड में पूरा होगा कन्वेंशन सेंटर
यह भी पढ़ें
भिवानी स्थित विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में बन रहे कन्वेंशन सेंटर के बचे हुए काम को भी पूरा करने की मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सभी स्वीकृत कार्यों को अच्छी गुणवत्ता, पूरी पारदर्शिता और तय समय में पूरा किया जाए. इन सभी परियोजनाओं से हरियाणा में विकास को नई गति मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें