पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर बनने की कवायद तेज, सीतामढ़ी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने किया भूमि पूजन
गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने किए वादों पर खड़ा उतरते दिख रहे हैं. शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह ने यहां मां जानकी के मंदिर के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान राज्य के सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मौजूद रहें.
Follow Us:
अमित शाह इस मंदिर के भूमि पूजन के लिए खास तौर पर दिल्ली से सीतामढ़ी पहुंचे. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जहां मंदिर बनेगा वहां इस स्थान को पौराणिक मान्यताओं में मां सीता का जन्मस्थान माना गया है.
67 एकड़ में 890 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर
बिहार के लिए शुक्रवार का दिन काफी बड़ा दिन था. धार्मिक अनुष्ठान में गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. पुनौरा धाम में 67 एकड़ में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है. गृह मंत्री ने बताया की इसके लिए 890 करोड़ रूपए की लागत रखी गई है. बता दें कि पुनौरा धाम में पहले से भी माता सीता का एक मंदिर स्थापित है. इसे सीता जन्मस्थली के तौर पर जाना जाता है. इस मंदिर के निर्माण के लिए 11 महीने का डेडलाइन रखा गया है.
Bihar: Union Home Minister Amit Shah lays the foundation stone of Maa Janaki Temple at Punaura Dham in Sitamarhi pic.twitter.com/gph3ACBAPv
— IANS (@ians_india) August 8, 2025
मां जानकी मंदिर के शिलान्यास पर मिथिला की महिलाओं ने लोकगीतों में अपनी खुशी पिरोई है. यहां पहुंची महिलाओं ने मैथिली गीत गाकर मां सीता के जन्म और उससे जुड़ी कहानियों को याद किया.
पूरे देश और मिथिलांचल के लिए हर्ष की बात
इससे पहले अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा. अमित शाह ने आगे लिखा कि साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा.
माँ जानकी की जय!
बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना के भूमि पूजन से लाइव...#माँ_जानकी_मंदिर https://t.co/8uFr1Emg73— Amit Shah (@AmitShah) August 8, 2025यह भी पढ़ें
इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, "यह माता सीता के प्रति भक्ति की अभिव्यक्ति है. इससे हर बिहारी को गर्व होगा. यह दिन विकसित बिहार के मार्ग के रूप में चिह्नित होगा क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें