माफियों की कमर तोड़ेगा ड्रोन, ऐसी निगरानी नहीं देखी होगी
उत्तराखंड में अब खनन पर लगेगी टेक्नोलॉजी की नज़र! Dhami सरकार ने शुरू किया हाईटेक मॉनिटरिंग मिशन — जहां नाइट विजन ड्रोन रखेंगे नदियों पर चौकसी, और GPS चिप वाले वाहन बताएंगे हर मूवमेंट की कहानी। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में लगे हैं हाईटेक ड्रोन कैमरे। 1050 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व पाने के बाद, अब सरकार का फोकस पारदर्शिता और अपराध पर लगाम पर है। देखिए कैसे उत्तराखंड बन रहा है टेक-ड्रिवन स्टेट, जहां अवैध खनन नहीं, अब सिर्फ क्लीन ऑपरेशन होगा।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement