Advertisement

‘राक्षस, जिहादी…’ शाहरुख खान पर फूटा BJP विधायक का गुस्सा, कर दी बड़ी कार्रवाई की मांग

आईपीएल से पहले केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान के बाद शाहरुख खान सीधे राजनीतिक निशाने पर आ गए हैं और मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.

‘राक्षस, जिहादी…’ शाहरुख खान पर फूटा BJP विधायक का गुस्सा, कर दी बड़ी कार्रवाई की मांग
Shahrukh Khan/ Nand Kishor Gurjar (File Photo)

आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इन दिनों जबरदस्त विवाद में घिर गई है. वजह है टीम में बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किया जाना, जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस पूरे मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी सीधे निशाने पर आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान ने इस विवाद को और भड़का दिया है.

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर विवाद 

दरअसल, केकेआर की ओर से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ. कुछ लोगों ने इसे देश की भावनाओं से जोड़कर देखा. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक सार्वजनिक मंच से शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला. उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह मामला सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रह गया.

BJP नेता नंद किशोर गुर्जर का वीडियो वायरल 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नंद किशोर गुर्जर मंच पर खड़े होकर शाहरुख खान को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान को राक्षस और जिहादी सुअर कहकर संबोधित किया. साथ ही लोगों से अपील की कि वे शाहरुख खान की फिल्में न देखें. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर शाहरुख खान की फिल्म टीवी स्क्रीन पर आ जाए तो चैनल बदल देना चाहिए.

ये मोदी-योगी का युग 

नंद किशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि यह मोदी और योगी का युग है और सनातन की सदी चल रही है. उन्होंने दावा किया कि शाहरुख खान ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में लिया है, जिन पर उनके अनुसार गंभीर आरोप हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में प्रतिभाशाली बेटे और बेटियों की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद विदेशी खिलाड़ी को मौका दिया गया. उनके मुताबिक, ऐसे कदम के खिलाफ फिल्म न देखना भी राष्ट्रभक्ति का एक तरीका है.

शुरू हुई सियासी बयानबाज़ी 

बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं, तो कई लोग इसे नफरत फैलाने वाला बयान बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के समर्थक और विरोधी दोनों ही पक्ष खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि खेल और सिनेमा को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए.

KKR की आई प्रतिक्रिया 

इस पूरे विवाद के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है. केकेआर ने अपने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी कर बताया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि यह फैसला बीसीसीआई और आईपीएल के निर्देशों के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं और आपसी बातचीत के जरिए लिया गया है. केकेआर ने यह भी स्पष्ट किया है कि आईपीएल के नियमों के अनुसार बीसीसीआई ने टीम को मुस्तफिजुर रहमान की जगह नया खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दे दी है. टीम प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले से जुड़ी आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि नया खिलाड़ी कौन होगा और कब उसकी घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें

फिलहाल केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब खेल, सिनेमा और राजनीति के संगम पर पहुंच गया है. शाहरुख खान पर दिए गए बयान और उसके बाद हुई कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में लिए गए फैसले सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहते. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यह विवाद और किस दिशा में जाता है और इससे आईपीएल की तैयारियों पर कितना असर पड़ता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें