'चिंता मत करो, जब तुम्हारी डिलीवरी होगी तो…', प्रेग्नेंट महिला पत्रकार पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे ने एक महिला पत्रकार पर प्रेग्नेंसी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.'
Follow Us:
कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे एक महिला पत्रकार को प्रेग्नेंसी को लेकर असंवेदनशील जवाब देने के बाद विवादों में घिर गए हैं. पत्रकारों से लेकर राजनीतिक दलों तक, हर जगह उनके बयान की आलोचना हो रही है और उनसे माफी की मांग की जा रही है. बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे “ओछी मानसिकता” करार दिया.
दरअसल, उत्तर कन्नड़ के हलियाल से विधायक देशपांडे से एक महिला पत्रकार ने जोएडा तालुक में अस्पताल की कमी पर सवाल पूछा था, खासतौर से गर्भवती महिलाओं की परेशानी को लेकर. जिसपर उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसे सुन महिला पत्रकार और आसपास के लोग सन्न रह गए.
'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.'
इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे.' इस जवाब से हैरान पत्रकार ने कहा, 'क्या सर.' देशपांडे ने मुस्कुरात हुए कहा, 'जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करा देंगे.' इस पर महिला पत्रकार ने जवाब दिया कि क्षेत्र के लोगों को अस्पताल की जरूरत है और देशपांडे को उनके कार्यकाल में इसे तैयार करा देना चाहिए.
Radha Hiregoudar (journalist) : When will you build a proper hospital for the Uttara Kannada region?
— 🇮🇳 Madhukumar.V.P🇮🇳 (@MadhukumarVP1) September 2, 2025
R V Deshpande : I will do it during your delivery.
Such an irresponsible statement. Shame !pic.twitter.com/e54WoFcjUm
मैं हैरान हूं...- महिला पत्रकार
यह भी पढ़ें
एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल से बातचीत में महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने कहा कि इलाके में अस्पताल की जरूरत है और इसके चलते ही उन्होंने सवाल किया था. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं, क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी ऐसा बेतुका बयान देते नहीं सुना. मैंने और मेरे चैनल ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है. हमें उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें