खुली जीप में कर्नल पुरोहित का रोड शो, महाभारत के एक्टर नितीश भारद्वाज बोले- 'आज फिर से धर्म की स्थापना हुई है'
2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले में गुरुवार को मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धमाकों में इस्तेमाल RDX कर्नल पुरोहित ने मुहैया कराया था, इसके कोई सबूत नहीं हैं. साथ ही कोर्ट ने बम बनाने में कर्नल पुरोहित की भूमिका होने से इनकार कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा कि इतने वर्षों तक लड़ी गई कानूनी लड़ाई में जीत हुई है.
Follow Us:
मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध करने के लिए एजेंसी का पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं. इसी के साथ ही 17 साल से कानूनी जंग लड़ रहे लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित, पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सात आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था. फैसले के बाद पुणे स्थित अपने आवास पर कर्नल पुरोहित ने रविवार को कहा कि यहां हमेशा से लोगों ने मेरा समर्थन किया और मैंने कहा था कि बरी होकर जरूर आऊंगा.
मैंने कहा था कि बरी होकर जरूर आऊंगा - कर्नल पुरोहित
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धमाकों में इस्तेमाल RDX कर्नल पुरोहित ने मुहैया कराया था, इसके कोई सबूत नहीं हैं. साथ ही कोर्ट ने बम बनाने में कर्नल पुरोहित की भूमिका होने से इनकार कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा कि इतने वर्षों तक लड़ी गई कानूनी लड़ाई में जीत हुई है और इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना का भी आभार जताया
फैसले के बाद पुणे स्थित अपने आवास पर कर्नल पुरोहित ने रविवार को कहा कि यहां हमेशा से लोगों ने मेरा समर्थन किया और मैंने कहा था कि बरी होकर जरूर आऊंगा. कर्नल पुरोहित ने कहा कि झूठे आरोपों की वजह से इतने साल तक उत्पीड़न झेलना पड़ा.
#WATCH | Maharashtra: Lt Colonel Prasad Shrikant Purohit arrives at his residence in Pune for the first time after NIA Court acquitted all accused, including him, in 2008 Malegaon blast case. pic.twitter.com/ytCgwuJfWt
— ANI (@ANI) August 3, 2025
कोर्ट से बरी होने के बाद कर्नल पुरोहित के स्वागत के लिए पूरी सोसायटी उमड़ पड़ी. उनके स्वागत के लिए परिवार और मित्रों की तरीफ से खास तैयारियां की गई थीं. ढोल और ताशे की धुन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और खुली जीप में बैठाकर रोडशो निकाला गया. इस दौरान यहां दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद नितीश भारद्वाज भी मौजूद रहे.
आज फिर एक बार धर्म की स्थापना हुई - नितीश भारद्वाज
कर्नल पुरोहित के पुणे स्थित आवास के बाहर उनके स्वागत के लिए खड़े एक्टर नितीश भारद्वाज ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है, यूपीए सरकार के नेताओं ने जो भगवा आतंक की शब्दावली बनाई थी, आज उसकी हार हुई है. उन्होंने कहा कि भगवा कभी भी आतंक का रंग नहीं हो सकता. नितीश भारद्वाज ने कहा कि इतने सालों तक कर्नल पुरोहित ने जो उत्पीड़न झेला और उनके परिवार पर जो बीती है, अब उसका अंत हुआ है, जो कि बहुत ही खुशी की बात है.
नितीश भारद्वाज ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में जिस दिन फैसला आया, उस दिन कर्नल पुरोहित से मेरी बात हुई थी, और मैंने उन्हें बताया था कि आपके स्वागत के लिए घर आऊंगा. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से मैं कर्नल पुरोहित को जानता हूं और उनके परिवार ने जो सहा है, मैं उसका प्रत्यक्षदर्शी भी हूं. उन्होंने कहा कि हम सभी जो उनके मित्र-परिवार हैं, ने सब कुछ देखा है, इसलिए आज हम सभी के लिए एक शुभदिवस है.
यह भी पढ़ें
90 के दशक में आए महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं कि न्याय हुआ है, यानी फिर से एक बार धर्म की स्थापना हुई है. नितीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में कृष्ण का रोल निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके अलावा नितीश जमशेदपुर से बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं. पेशे से वह एक पशु चिकित्सक हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें