CM Yogi ने फिर बदले दो जगहों के नाम, मिली सनातनी पहचान, हाजीपुर हुआ सियारामपुर...
सियारामपुर के नए नाम से पहचानी जाने वाली ग्राम पंचायत यूपी के हरदोई जिले में है. जिले के अंतर्गत भरावन विकास खंड है और इसी में हाजीपुर के नाम से ये ग्राम पंचायत थी. जिसका नया नाम अब सियारामपुर होगा. गांव में रहने वाले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की तरफ़ से हाजी पुर का नाम सियारामपुर करने की माँग लंबे समय से उठ रही थी.
Follow Us:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक प्रदेश में कई जगहों के नाम बदल चुके हैं. अब उन्होंने पंचायत चुनाव से ठीक पहले यूपी के दो जिलों में एक ग्राम पंचायत और एक गांव का नाम बदलने का फैसला लिया है.
सीएम योगी ने इन दो जगहों के बदले नाम
इनमें पहला जिला है हरदोई, जहां विकास खंड भरावन की ग्राम पंचायत हाजीपुर का नाम बदलकर सियारामपुर कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने जिला फिरोजाबाद का नाम भी बदल लिया है. यहां जिले की तहसील और विकासखंडों शिकोहाबाद में पड़ने वाली ग्राम पंचायत वासुदेवमई के तहत आने वाले गांव उरमुरा किरार का नया नाम बदलकर हरिनगर कर दिया गया है.
सीएम योगी ने नाम बदलने का फैसला क्यों लिया?
सियारामपुर के नए नाम से पहचानी जाने वाली ग्राम पंचायत यूपी के हरदोई जिले में है. जिले के अंतर्गत भरावन विकास खंड है और इसी में हाजीपुर के नाम से ये ग्राम पंचायत थी. जिसका नया नाम अब सियारामपुर होगा. गांव में रहने वाले ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की तरफ़ से हाजी पुर का नाम सियारामपुर करने की माँग लंबे समय से उठ रही थी, जिसपर योगी सरकार ने शनिवार को अपनी सहमति दे दी.
यूपी में उरमुरा किरार यानी हरिनगर कहां है?
हरिनगर अब उरमुरा किरार गाँव का नया नाम होगा. ये गाँव यूपी के फिरोजाबाद में तहसील और विकासखंड शिकोहबाद के अंतर्गत आता है. शिकोहाबाद में वासुदेवमई नाम से एक ग्राम पंचायत है और उरमुरा किरार गाँव इसी पंचायत का हिस्सा है. ग्रामीणों की तरफ़ से माँग उठ रही थी की गाँव का नाम बदलकर हरिनगर किया जाए. जिसपर सीएम योगी ने आज फैसला लिया और इस जगह का नाम बदल दिया. सीएम योगीके इस फैसले पर गाँव के लोगों ने खुशी जताई है.
पहले इन जगहों के बदले गए नाम
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी की इस जगह का नाम बदलने का फैसला किया हो, अभी तीन महीने पहले सीएम योगी ने यूपी के कुशीनगर में पड़ने वाले फाजिलनगर इलाके का नाम बदलकर पावा नगरी किया था. ये नाम रखने के लिए पीछे सीएम योगी एक बड़ा कारण था, दरअसल इस जगह से भगवान महावीर के धार्मिक और ऐतिहासिक जुड़ाव को देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला लिया था. इतना ही नहीं सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी में पड़ने वाले गाँव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम किया गया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement