'जेल भेजो, पैसा भी वापस दिलवाओ…', CM योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितों का पैसा वापस कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अपराध और धोखाधड़ी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य की पुलिस अपराधियों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसका ही नतीजा है कि प्रदेश में संगठित अपराध पर बड़ी हद तक लगाम लगी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने अब विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि ऐसे एजेंटों को चिन्हित कर जेल भेजा जाए और पीड़ितों का पूरा पैसा वापस कराया जाए. उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
250 लोगों से CM योगी ने की सीधी मुलाकात
दरअसल, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 250 लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त सभी शिकायतों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा और हर समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने सीएम योगी को बताया कि उसके परिवार के एक सदस्य को विदेश भेजने का झांसा देकर एक एजेंट ने उसके साथ ठगी की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को तत्काल संबंधित एजेंट की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और पीड़िता को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने महिला को समझाते हुए कहा कि विदेश जाने के नाम पर फर्जी एजेंटों के झांसे में न आएं और केवल अधिकृत माध्यमों से ही प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध तरीके से विदेश जाने पर लोगों को वहां गंभीर कानूनी परेशानियों और जेल तक का सामना करना पड़ सकता है. सीएम योगी ने अधिकारियों को ऐसे मामलों में जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो.
हर पीड़ित की तुरंत मदद करें प्रशासनिक अधिकारी
जनता दर्शन में पुलिस से जुड़े मामलों पर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ितों की सहायता में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि जनता की समस्याओं के समाधान में कोताही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है. उन्होंने प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा हर पीड़ित को त्वरित राहत मिले. खासतौर पर जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कानून के दायरे में कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा तभी मजबूत होगा, जब शासन और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करेगा.
CM योगी छोटे बच्चों को दुलारते दिखें
जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अस्पतालों से उपचार का अनुमान (एस्टिमेट) शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरतमंद मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरानम परिजनों के साथ आए बच्चों से सीएम योगी ने आत्मीय संवाद किया, उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया और स्कूल नियमित रूप से जाने की सीख दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी, जिससे माहौल भावनात्मक और सकारात्मक बन गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक समय पर मदद पहुंचाना है, ताकि इलाज के अभाव में किसी की परेशानी न बढ़े.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जनता दर्शन के माध्यम से सीएम योगी ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में अपराध, धोखाधड़ी और अव्यवस्था के लिए कोई जगह नहीं है. चाहे विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला हो, जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत हो या इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत हर पीड़ित की सुनवाई और त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है. सीएम योगी के सख्त निर्देशों से यह साफ संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें