सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस की बधाई दी, कहा- हमने कई कानून बनाए हैं, सरकार ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के प्रति लोगों का भाव बढ़ा है. उनके पीएम बनने के बाद इसे एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. देश में गैर जरूरी कानूनों का समाप्त किया गया. ये वह कानून थे, जिन पर कहीं न कहीं अंग्रेजों का प्रभाव दिखाई देता था.'
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मिकों और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के प्रति लोगों का भाव बढ़ा है.
'मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान के प्रति लोगों का भाव बढ़ा है. उनके पीएम बनने के बाद इसे एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. देश में गैर जरूरी कानूनों को समाप्त किया गया. ये वह कानून थे, जिन पर कहीं न कहीं अंग्रेजों का प्रभाव दिखाई देता था, लोगों को त्वरित न्याय मिलने के लिए काम किया जा रहा है.'
'हमने कई कानून बनाए हैं'
सीएम धामी ने कहा कि 'उत्तराखंड राज्य में भी हमने कई कानून बनाए हैं. चाहे वह समान नागरिक संहिता हो या नकल विरोधी कानून हो. हमारी सरकार लोगों में न्याय के प्रति आशा और विश्वास बना रहे, इसके लिए संकल्पित होकर काम कर रही है.' मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि 'पुलिस लाइन देहरादून में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कार्मिकों व उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई.'
पीएम मोदी की तारीफ की
धामी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड में न्याय व्यवस्था को आधुनिक, सशक्त, पारदर्शी और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. हमारी सरकार द्वारा लागू किए गए यूसीसी, धर्मांतरण निरोधक कानून और दंगारोधी कानून की आज संपूर्ण देश में सराहना हो रही है.'
'जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही सरकार'
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि 'उत्तराखंड ने स्वयं को अनुशासित और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाले राज्य के रूप में स्थापित किया है.' इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली भी उपस्थित रहे.
बता दें कि सीएम धामी उत्तराखंड में तीर्थ पर्यटन को लगातार बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. तीर्थाटन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में CM धामी ने शीतकालीन यात्रा पर भी जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों और अन्य सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में ठहरने, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement