Advertisement

CM Dhami ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया , बोले- 'पीएम ने खुद सफाई कर....

CM धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून के रेसकोर्स में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Created By: NMF News
08 Nov, 2024
( Updated: 08 Nov, 2024
11:05 AM )
CM Dhami ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया , बोले- 'पीएम ने खुद सफाई कर....
देहरादून, 8 नवंबर । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून के रेसकोर्स में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम न खुद सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। 

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला था और उसके 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। लगातार हमारा देश स्वछता की ओर आगे बढ़ा है।

हमारा राज्य पर्यटन, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों की दृष्टि से पूरे देश और दुनिया से लोग यहां आते हैं। इसलिए राज्य में स्वच्छता होना बहुत जरूरी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड होगा। उसी दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि कल से हम 24 साल पूरे करके 25 वे साल में जा रहे हैं। इसलिए सभी लोग स्वच्छता के अभियान ने सहभागी बनें। हम यह भी कामना करते हैं कि हमारा राज्य तेजी से आगे बढ़े।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने हाल में अल्मोड़ा में हुई दुर्घटना की जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी। सभी जगह श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को भी शांति दे। मृतक परिवारों को ईश्वर इस दुख को उन्हें सहने की शक्ति दे। जो इस हादसे में घायल है मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Input: IANS

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement