जम्मू-कश्मीर से पर्यटकों का पलायन देख सदमें में CM अब्दुल्ला, कहा- मेहमानों का वापस जाना दुखद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. घटना के बाद गृहमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें. गृहमंत्री शाह ने साफ संदेश दिया है कि "देश आतंक के आगे झुकेगा नहीं, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा." वही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों के पलयान पर अफ़सोस जताया है।
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में आतंकवादियों ने बड़े ही बेरहमी से लगभग 28 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कई अन्य पर्यटक घायल है जिनका विभिन्न अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद मंगलवार की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचकर सेना के अधिकारियों, उपराज्यपाल के साथ बैठक की और कड़ी कार्रवाई के निर्देश है. इसके बाद बुधवार को गृहमंत्री पहलगाम में घटना स्थल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया, स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान गृहमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें. गृहमंत्री शाह ने साफ संदेश दिया है कि "देश आतंक के आगे झुकेगा नहीं, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा." वही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों के पलयान पर अफ़सोस जताया है.
'पलायन देख दिल दहल गया'
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर की वादियों की सैर करने गए पर्यटक दहशत में है और अब कश्मीर से अपने गंतव्य को वापिस लौट रहे है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए पर्यटकों की वापसी पर दुःख जताया है. उन्होंने लिखा "पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन इसके साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं. जबकि डीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच NH -44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ दिया गया है. मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है. ताकि पर्यटक वहां निकल सकें. यह नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से करना होगा क्योंकि सड़क अभी भी कई जगहों पर स्थिर है और हम सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं." बताते चले कि जम्मू-कश्मीर की अब्दुल्ला सरकार ने आतंकी हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2लाख रुपए के मुआवजें का ऐलान भी किया है.
दलगत राजनीति का समय नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे
पहलगाम हमले में पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट दिखाई दे रहा है. देश के कई बड़े नेताओं ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कांग्रेस पार्टी पहलगाम हमले की स्पष्ट रूप से, कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है. यह भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है." कांग्रेस ने अध्यक्ष ने साफ किया कि यह दलगत राजनीति का समय नहीं, यह उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक संकल्प का समय है.
बताते चले कि पहलगाम के बैसरन में मंगलवार के दोपहर करीब 3 बजे 4 की संख्या में आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की. इस दौरान आतंकियों ने वहां मौजूद पर्यटकों से पहले धर्म पूछा उस दरम्यान अगर कोई व्यक्ति हिंदू होकर भी अपनी जान बचाने के लिए मुस्लिम नाम बताया था आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा और ऐसा ना कर पाने में आतंकियों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद मौके पर श्रीनगर में मौजूद है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना विदेशी दौरा छोड़कर वापस भारत आ चुके हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement