Chris Gayle ने बताई ऐसी बात जिसे देख कर समझ जाएंगे वो PM Modi के कितने बड़े फैन हैं ?
Legends League Cricket 10 Tournament में हिस्सा लेने यूपी आए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने पीएम मोदी के बारे में बताई ऐसी बात जिसे सुनकर आप समझ जाएंगे कि वो पीएम मोदी के कितने बड़े फैन हैं ?
Follow Us:
दरअसल पीएम मोदी एक नेता होने के साथ साथ क्रिकेट की भी अच्छी खासी समझ रखते हैं, और कई मौके पर क्रिकेट के जरिये कूटनीति साधते हुए भी नजर आए हैं, फिर वो चाहे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें क्रिकेट बैट देना हो, या फिर गयाना के दौरे पर वहां के क्रिकेटरों के साथ मुलाकात करने की
इतना ही नहीं पीएम मोदी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल से भी मुलाकात कर चुके हैं, और इस मुलाकात के बाद क्रिस गेल पीएम मोदी के कितने बड़े फैन हो गये हैं, ये इसी बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने आज भी अपनी इंस्टा प्रोफाइल में पीएम मोदी से मुलाकात की वीडियो पिन की हुई है, जिसका जिक्र करते हुए खुद क्रिस गेल ने बताया
पीएम मोदी कितने महान व्यक्ति हैं उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, मैं लगातार भारत आता रहा हूं और अपने प्रधानमंत्री के साथ उनसे मिलने का मौका मिलना शानदार था, उस पल को मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिन किया है, आप मेरे इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं, मैंने वास्तव में उस पल को पिन किया हुआ है।
यूपी में हो रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट 10 में शामिल होने पहुंचे क्रिस गेल ने पीएम मोदी के साथ जिस मुलाकात का जिक्र किया है, वो मुलाकात दरअसल साल 2024 के अक्टूबर महीने में हुई थी जब जमैका के प्रधानमंत्री एंड्र्यू होलनेस भारत आए थे, इस दौरान एक डिनर भी रखा गया था, जिसमें क्रिस गेल को भी बुलाया गया था, इसी दौरान पीएम मोदी के साथ क्रिस गेल की मुलाकात हुई थी, जिसकी वीडियो खुद क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, और आज भी वो वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर पिन नजर आएगी, जिससे कोई भी उनके प्रोफाइल पर जाते ही पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात की वीडियो देख सके।
पीएम मोदी के साथ इसी मुलाकात का जिक्र करते हुए क्रिस गेल ने उन्हें महान नेता इंसान बताया है, आपको बता दें इस वक्त भारत में मौजूद क्रिस गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 10 में शामिल होने के लिए आए हैं क्योंकि उन्हें बैद्यनाथ बुंदेलखंड ब्लास्टर्स टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है, ये लीग एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट है, दस ओवर वाले इस टूर्नामेंट में यूपी के 12 जिलों की टीम शामिल हो रही है, क्रिस गेल के साथ ही हरभजन सिंह, सुरेश और ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी भी मेंटर के तौर पर इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं जबकि मुख्य चयन कर्ता चेतन शर्मा और लीग कमिश्नर जॉन्टी रोड्स हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें