Advertisement

जर्मनी में राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का तीखा पलटवार, बोले-अपनी गड़बड़ी कब मानोगे?

विजय शर्मा ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विचारधारा से एक बड़ी जनसंख्या सहमत नहीं है.

Author
23 Dec 2025
( Updated: 23 Dec 2025
03:56 PM )
जर्मनी में राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का तीखा पलटवार, बोले-अपनी गड़बड़ी कब मानोगे?

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जर्मनी में भारत की चुनावी व्यवस्था पर दिए बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले कभी यह भी बताएं कि अपनी गड़बड़ी कब मानोगे. 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का राहुल गांधी पर पलटवार

रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जांच एजेंसी से हो रही पीड़ा की बात करने के लिए राहुल गांधी बर्लिन गए हैं.मुझे लगता है कि उन्हें भारत के सामने यह बात करनी चाहिए.भारत की जनता फैसला करेगी कि क्या उचित है और क्या अनुचित.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बर्लिन जाकर पूछने की जरूरत नहीं है.बर्लिन से राहुल गांधी का मन नहीं भरेगा तो वे इटली चले जाएंगे, वहां भी इस तरह के सवाल उठाएंगे.इससे क्या साबित होने वाला है. विजय शर्मा ने कहा कि चुनाव हार जाते हैं तो ईवीएम पर दोष देते हैं, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होती है तो ईडी में गड़बड़ी बताते हैं. अपनी गड़बड़ी कब मानोगे? पूछने के लिए इटली और बर्लिन जाते रहोगे.

"पीएम मोदी राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं"

विजय शर्मा ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विचारधारा से एक बड़ी जनसंख्या सहमत नहीं है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, इससे असहमति नहीं हो सकती. दूसरा, कोई ऐसा भाव बताइए जो देश के सम्मान से अलग हो. मोदी सरकार संविधान को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में बड़े इलाकों में पहले संविधान नहीं माना जाता था. यदि 10 प्रतिशत जगह को छोड़ दें, तो अब संविधान का पूरी तरह पालन हो रहा है.

यह भी पढ़ें

सीपीआई नेता डी. राजा के आरएसएस पर दिए बयान पर विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वे संघ को कभी समझ नहीं पाएंगे.देश के कितने राज्यों में सरकारें बनीं, कितनी संस्थाएं सेवा क्षेत्र में काम कर रही हैं, ये सब वे समझ नहीं पाएंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें