Advertisement

अमृतसर में बाबासाहेब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में जांच करेगी केंद्र सरकार की टीम

केंद्र सरकार की ओर भेजी गई टीम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हुए नुकसान की जांच करने के लिए रविवार को अमृतसर पहुंच रही है।

Created By: NMF News
02 Feb, 2025
( Updated: 10 Dec, 2025
08:57 AM )
अमृतसर में बाबासाहेब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में जांच करेगी केंद्र सरकार की टीम
गणतंत्र दिवस पर पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने का मामला प्रकाश में आया था। केंद्र सरकार की ओर भेजी गई टीम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हुए नुकसान की जांच करने के लिए रविवार को अमृतसर पहुंच रही है। 

दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस वाले दिन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक उपद्रवी द्वारा खंडित करने की कोशिश की गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष देखने को मिला था।

इस घटना की जांच के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। यह प्रतिनिधि मंडल अमृतसर जांच के लिए आया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही नड्डा को सौंपी जाएगी। मामले की जांच के लिए बनाए गए प्रतिनिधि मंडल में कुल छह सदस्य हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण और बंतो देवी कटारिया शामिल हैं।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। इस मौके पर पंजाब पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम और सरकारी एजेंसी सभी बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास की जगह का जायजा ले रही है।

अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश की विपक्षी पार्टियां इस विषय पर 'आप' सरकार पर निशाना साध रही हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले भी अमृतसर पहुंचे थे। यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की और राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए 'आप' सरकार पर निशाना साधा था।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें