CDS अनिल चौहान ने बताया कैसी होगी भविष्य की जंग... नॉन कॉन्टैक्ट वॉर पर रहेगा फोकस, पाकिस्तान को सीधी चेतावनी!
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें रखीं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में युद्ध जैसी स्थिति बनी, तो भारत की सेना किस सिद्धांत पर लड़ाई लड़ेगी.
Follow Us:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद भारतीय सेना के अनुभवों को साझा करते हुए भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कई महत्वपूर्ण बातें रखीं. उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध पूरी तरह से संपर्क रहित था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर भविष्य में युद्ध जैसी स्थिति बनी, तो भारत की सेना किस सिद्धांत पर लड़ाई लड़ेगी.
सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग के मंच से भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भविष्य के युद्धों की रूपरेखा को लेकर अहम विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि आने वाले युद्ध "मैन टू मशीन" और "मशीन टू मशीन" के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, हाइपरसोनिक हथियार, और स्वायत्त प्रणालियां निर्णायक भूमिका निभाएंगी. जनरल चौहान ने यह भी रेखांकित किया कि तकनीक की सर्वसुलभता ने नॉन-स्टेट एक्टर्स (गैर-सरकारी सशस्त्र तत्वों) को पहले की तुलना में कहीं अधिक सशक्त बना दिया है. उनका यह बयान भारत की सैन्य रणनीति में तकनीकी नवाचारों और उभरते खतरों के प्रति बढ़ती सजगता को दर्शाता है. इस उच्च-स्तरीय संवाद में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा भी उपस्थित थे.
पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
इस कार्यक्रम में सीडीएस ने पाकिस्तानी सेना के उस दावे को खारिज किया, जिसमें उसने 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने की बात कही थी. उन्होंने इसे पूरी तरह से गलत और फर्जी बताया. सीडीएस ने आगे कहा, “जरूरी यह नहीं कि कितने जेट्स गिरे, बल्कि जरूरी तो यह है कि क्यों गिरे और हमने इसके बाद क्या किया.” यह पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश था कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब किस तरह से देगा. उन्होंने आगे कहा, “अब भारत के विरोधियों को सबक लेना चाहिए कि भारत की सहनशीलता की भी एक सीमा है. देश पिछले दो दशकों से भी ज्यादा लंबे समय से छद्म युद्ध का सामना कर रहा है, जिसमें बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया. अब हम इसे पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं.”
आत्मनिर्भर बन रहा भारत
पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान के हर वार का मुँहतोड़ जवाब दिया, वह उल्लेखनीय है. जनरल चौहान ने आत्मनिर्भर रक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आकाश मिसाइल सिस्टम जैसे स्वदेशी हथियारों का प्रभावी उपयोग किया गया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत ने बिना किसी विदेशी सहायता के अपनी रक्षा प्रणालियों को एकत्रित किया है. हाल के दिनों में बनी परिस्थितियों का ज़िक्र करते हुए जनरल चौहान ने कहा कि इस दौरान भारत ने राजनीतिक रूप से जो किया है, उसने आतंकवाद को बर्दाश्त न करने को लेकर एक नई लक्ष्मण रेखा खींच दी है. इसे कोई भी पार करने की हिमाकत करेगा, तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.
पाकिस्तानी जनरल ने भी रखी अपनी बात
इस कार्यक्रम में पाकिस्तान की तरफ से चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा शामिल हुए. उन्होंने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर ऐसी परिस्थिति फिर से बनी, तो अब शहरों को निशाना बनाया जाएगा, जिससे माहौल नियंत्रण से बाहर भी जा सकता है. और ऐसी संभावना तभी ज्यादा बनती है जब सीमित समय के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हस्तक्षेप से पहले ही नुकसान हो चुका हो.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement