370 हटाया, तीन तलाक खत्म कर दिखाया... जेपी नड्डा ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 साल की बड़ी उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया. जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास आधारित शासन की नई संस्कृति शुरू की है.”
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति में आमूलचूल परिवर्तन लाया है.
जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास आधारित शासन की नई संस्कृति शुरू की है.” उन्होंने मौजूदा सरकार को "दमदार और निर्णय लेने में सक्षम" बताते हुए कहा कि यह सरकार मजबूत फैसले लेने और आर्थिक अनुशासन कायम करने में सफल रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने बीते 11 वर्षों में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में "नए मानक" स्थापित किए हैं, जिससे देश की वैश्विक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है.
'न्यू व्यवस्था', तीन स्तंभों पर टिका है नया भारत
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, "मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू ऑर्डर (नई व्यवस्था) स्थापित किया है। यह एक ऐसी सरकार है जो भविष्य की ओर देखती है.” नड्डा ने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा, "पहले की सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी थीं और तुष्टिकरण में विश्वास करती थीं, लेकिन हमने नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाया है.” बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत का आम नागरिक यह मानता है कि “मोदी है तो मुमकिन है.” उन्होंने सरकार की तीन प्रमुख उपलब्धियों विकास, आविष्कार और नवाचार (Innovation) शामिल है.और "हमारी नीतियों में Perform, Reform और Transform का मंत्र नजर आता है.” नड्डा ने प्रधानमंत्री के विज़न का जिक्र करते हुए कहा, "हमने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के सिद्धांत को केवल नारा नहीं, नीति में बदला है. यही हमारी कार्य संस्कृति का आधार बन चुका है.”
फैसलों ने बदला देश का भविष्य
जेपी नड्डा ने कहा कर सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साहसिक और दूरदर्शी फैसले लेकर देश की दिशा और दशा बदल दी है. जेपी नड्डा ने अनुच्छेद 370 को हटाने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, "देश मान चुका था कि अनुच्छेद 370 को हटाना असंभव है, लेकिन मोदी सरकार ने इसे हकीकत बना दिया.” उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में 58.46% और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 63% मतदान इस बात का प्रमाण है कि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र मजबूत हुआ है. नड्डा ने तीन तलाक पर लिए गए फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा, "हमारी सरकार ने तीन तलाक का खात्मा कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिए हैं.”
जेपी नड्डा का दावा टैक्स कलेक्शन में 238% की बढ़ोतरी'
उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए अन्य प्रमुख फैसलों का भी उल्लेख किया, जिनमें नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), नोटबंदी, महिला आरक्षण और बजट सुधार शामिल हैं. साथ ही, नड्डा ने वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में किए गए बदलावों को भी समुदाय हित में बताया. आर्थिक मोर्चे पर बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार, निर्यात और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में जबरदस्त वृद्धि हुई है, टैक्स कलेक्शन में 238% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नड्डा ने कहा, "सारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है. यह सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही की नई मिसाल बन चुकी है.”
सरकार ने की सभी की चिंता
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इन 11 वर्षों में SC, ST, OBC सहित समाज के सभी वर्गों की चिंता और हित को प्राथमिकता दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास (Women-Led Development) को विशेष रूप से बढ़ावा दिया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर सेना में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिला देने से लेकर NDA में भर्ती तक, ‘लखपति दीदी’ योजना से लेकर स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को प्रमोट करने तक मोदी सरकार ने महिलाओं और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सफल प्रयास किया है.
25 करोड़ लोग हुए ग़रीबी रेखा बाहर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, '"हमने सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा नहीं दिया, बल्कि गरीब कल्याण करके दिखाया है.” मंत्री ने दावा किया कि देश में अब तक 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं और अति गरीबी में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है, जो सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाता है. उन्होंने इस दौरान चिनाब ब्रिज का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, "इस ब्रिज की आधारशिला 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में रखी गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे 'राष्ट्र महत्व का प्रोजेक्ट' घोषित किया और अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूर्ण कर 6 जून 2025 को राष्ट्र को समर्पित किया.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही है और न ही रीति.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement