'प्लेन में बम है’ टिश्यू पेपर पर धमकी, हवा में अटकी 222 यात्रियों की सांसें, IndiGo फ्लाइट में मची अफरा-तफरी
इंडिगो की फ्लाइट 6E-6650 का एक क्रू मेंबर टॉयलेट गया तब उसकी नजर टिश्यू पेपर पर लिखे नोट पर पड़ी. उसमें मात्र 3 शब्द लिखे थे. Bomb on Board.
Follow Us:
IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से बागडोगरा जा रही है फ्लाइट में सवार यात्रियों की सांसे उस वक्त अटक गई. जब बीच यात्रा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के लिए टॉयलेट में लगे टिश्यू पेपर का इस्तेमाल किया गया था. क्रू मेंबर को मिले टिश्यू के छोटे से हिस्सा में लिखा था, ‘प्लेन में बम’
धमकी के बाद क्रू मेंबर और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पायलट ने प्लेन लखनऊ की ओर घुमाया और इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. यह मामला इंडिगो की फ्लाइट 6E-6650 का है. जो कि पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थी. इसमें स्टाफ समेत 222 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है जब फ्लाइट का एक क्रू मेंबर टॉयलेट गया तब उसकी नजर टिश्यू पेपर पर लिखे नोट पर पड़ी. उसमें मात्र 3 शब्द लिखे थे, Bomb on Board. इन तीन शब्दों ने फ्लाइट में हड़कंप मचाने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया.
आइसोलेशन में पार्क कराया गया विमान
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. पुलिस के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के माध्यम से सूचना मिली कि उड़ान के दौरान विमान में बम होने की धमकी मिली है. सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा मानकों और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित रूप से लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. इसके बाद विमान को आइसोलेशन में पार्क कराया गया.
#WATCH | Visuals of the IndiGo Delhi to Bagdogra flight, which made an emergency landing in Lucknow after a message was found written on a tissue paper in the toilet of the flight, stating that there was a bomb on board.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
(Source: ACP Rajneesh Verma) pic.twitter.com/cvgiNX8yrz
प्लेन की जांच के दौरान विमान से धमकी भरा टिश्यू बरामद कर लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इसी नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अन्य सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन मौके पर पहुंच गए. विमान के आस-पास के क्षेत्र की गहन जांच शुरू कर दी गई. पूरे घटनाक्रम पर पुलिस और संबंधित एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.
इंडिगो ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, 18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E 6650) में सुरक्षा खतरे का पता चला. इसकी वजह से विमान को लखनऊ डायवर्ट किया गया. तय प्रोटोकॉल के मुताबिक हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और जरूरी सुरक्षा जांच करने में उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने साफ किया है कि फिलहाल कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है. मामले में आगे की जांच जारी है. इस घटना के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ान संचालन प्रभावित रहा. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि बम की सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है. विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जल्द ही झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें