BJP सांसद के बिगड़े बोल, ठेकेदार से की गाली-गलौच
BJP सांसद भोजराज नाग की जबान एक बार फिर बेलगाम हो गई. एक ठेकेदार पर भड़कते हुए वे इस कदर गरम हो गए कि गाली गलौच पर उतर आए.
Follow Us:
हाल ही में यूपी के मंत्री ओपी राजभर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक पत्रकार के सवाल पर इतना भड़क गए थे कि गाली ही दे डाली. अब इस लिस्ट में एक औऱ नेताजी शामिल हो गए हैं. जिनकी जबान बेलगाम हो गई और सीधे गाली गलौच पर उतर आए। नेताजी हैं भोजराज नाग जो छत्तीसगढ़ के कांकेर से BJP के सांसद भी हैं।
बीजेपी सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक ठेकेदार से बात करते हुए बिफर गए और शब्दों की मर्यादा भूला बैठे। उन्होंने फोन पर बात करते हुए ठेकेदार को रे। बे। बोलते हुए गाली तक दे डाली। गाली देने के बाद भी मन नहीं भरा तो तुरंत पुलिस को उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए।
दरअसल, भोजराज नाग रावघाट इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें ठेकेदार की शिकायत मिली कि ठेकेदार ने काम के बदले ग्रामीणों और ट्रैक्टर मालिकों को उनका पेमेंट नहीं दिया। इसके बाद भोजराज नाग ने ठेकेदार को फोन लगाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। ठेकेदार ने पूछा
गाली देने के बाद भोजराज नाग ने वहां मौजूद पुलिसवालों से कहा इसे घीसीटकर थाने लाओ और FIR लिखो। वैसे भोजराज नाग भड़के तो ठेकेदार की लापरवाही पर थे।कायदे से कार्रवाई भी उसी पर होनी चाहिए लेकिन गाली गलौच से भरी अपनी सम्मानपूर्वक लैंग्वेज के चलते खुद की ही फजीहत करवा बैठे।
भोजराज नाग कांकेर से पहली बार सांसद बने हैं। ये पहला मौका नहीं है जब भोजराज नाग विवादों में आए हैं। इससे पहले भी उनके काम और बयान सुर्खियों में छाए रहे हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें