Advertisement

थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बीजेपी विधायक ने झाड़ा रौब, 'माथा फोड़ देंगे, महाराज कहते हो मुझे', बालमुकुंद आचार्य का Video वायरल

जयपुर के हवामहल से बीजेपी के विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने के अंदर थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं.

Author
15 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:09 AM )
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बीजेपी विधायक ने झाड़ा रौब, 'माथा फोड़ देंगे, महाराज कहते हो मुझे', बालमुकुंद आचार्य का Video वायरल

बीजेपी के विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य यही नहीं सामने बैठे थानेदारों की भी क्लास लगा रहे हैं. साथ ही उसी कुर्सी पर बैठे-बैठे नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर भी हड़का रहे हैं.

बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो रामगंज पुलिस थाने का है. जहां 13 जुलाई को श्रावण माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में विधायक ने बैठक ली. जिसमें बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए और उनके सामने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाधिकारी बैठ गए. 

इस दौरान कांवड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बैठक की थी. थानेदार की कुर्सी पर बैठे विधायक ने मोबाइल पर किसी अधिकारी को हड़काते हुए यह तक बोल दिया की "माथा फोड़ देंगे ध्यान रखना, महाराज कहते हो मुझे". यही नहीं बीजेपी विधायक थानेदारों को भी सख्त लहजे में कहते नजर आए की घटनाओं पर कार्रवाई होती नहीं है और हर 6 महीने पर शांति के लिए बैठ जाते हैं.

आलम ये रहा कि थानेदार की कुर्सी पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को देख एकबार तो बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी हैरान रह गए और वो भी तपाक से बोल उठे की शिकायत आपको करें या सामने बैठे थानेदार को? इस पूरे मामला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल, कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे

यह भी पढ़ें

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं. जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा भूल बैठे. हवामहल की जनता हैरान है, ये माननीय विधायक हैं या थानेदार?

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें