बिहार के "सिंघम" पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने बनाई अपनी पार्टी! बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान! जानें क्या है पार्टी का नाम ?
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी पार्टी की घोषणा के वक्त शिवदीप लांडे ने कहा कि "बिहार का युवा बदलाव चाहता है। मुझे कई पार्टियों की तरफ से राज्यसभा भेजने और मुख्यमंत्री फेस बनाने का ऑफर मिला। लेकिन मेरा मकसद बिहार को बदलना है। इसलिए मैंने अपनी पार्टी की घोषणा की है।" इसके अलावा उन्होंने कहा हमारे खून में, हर कतरे में हिंद है इसलिए पार्टी का नाम "हिंद सेना" रखा गया है।

बिहार के "सिंघम" के नाम से चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बना ली है। उनकी पार्टी का नाम "हिंद सेना" है। शिवदीप लांडे ने IG पद से इस्तीफा देते हुए मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि पार्टी का कैंडिडेट उसको ही बनाया जाएगा। जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चेहरा कोई भी हो, हर सीट पर शिवदीप लांडे ही चुनाव लड़ेगा। शिवदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। लेकिन वह शुरू से बिहार कैडर के अफसर थे। उन्होंने वीआरएस लेने के बाद ऐलान किया था कि वह बिहार छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। इससे पहले पिछले साल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी नई पार्टी का ऐलान किया था। उन्होंने जन सुराज नाम की पार्टी बनाई है।
बिहार का युवा बदलाव चाहता है - शिवदीप लांडे
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी पार्टी की घोषणा के वक्त शिवदीप लांडे ने कहा कि "बिहार का युवा बदलाव चाहता है। मुझे कई पार्टियों की तरफ से राज्यसभा, भेजने और मुख्यमंत्री फेस बनाने तक का ऑफर मिला। लेकिन मेरा मकसद बिहार को बदलना है। इसलिए मैंने अपनी पार्टी की घोषणा की है।" इसके अलावा उन्होंने कहा "हमारे खून में, हर कतरे में हिंद है इसलिए पार्टी का नाम "हिंद सेना" रखा गया है। हमारी पार्टी का मकसद है जात-पात,धर्म और वोट बैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना। बिहार के हर जिले में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। आजादी के 75 साल में बिहार विकास से अछूता रहा है। मैं पिछले 1 महीने से युवाओं से मिल रहा हूं। उन्होंने मुझे समस्याओं की एक लंबी लिस्ट दी है। मैने युवाओं के लिए ही राजनीति में आने का फैसला किया है। मैं बिहार के युवाओं को जोड़कर बिहार के हालातों को बदलूंगा।" शिवदीप लांडे युवाओं के बीच काफी चर्चित है। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वह एक नई भूमिका में नजर आएंगे।
कैसा रहेगा पार्टी का सिंबल ?
शिवदीप ने अपनी पार्टी की घोषणा करते वक्त कहा कि "उनकी पार्टी "हिंद सेना" का प्रतीक त्रिपुंड और खाकी होगा। जो मेरे जीवन, न्याय और सेवा को दर्शाएगा। शिवदीप ने स्वयं को पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति मानवता,न्याय और सेवा की भावना से जुड़ना चाहता है। वह इस पार्टी का हिस्सा बन सकता है।
2006 बैच के आईएएस अफसर हैं शिवदीप लांडे
बता दें कि साल 2006 बैच के आईएएस अफसर रहे शिवदीप लांडे को बिहार कैडर मिला था। उनकी शुरुआती ट्रेनिंग नक्सलवाद क्षेत्र में हुई थी। पहली पोस्टिंग मुंगेर में हुई थी। वह बिहार के कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। वहीं 5 साल के इंटर स्टेट डेपुटेशन के तहत अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में थे। वह अपनी दबंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। यही वजह की बिहार के युवा उन्हें "सिंघम" के नाम से पुकारते हैं। रोहतास एसपी रहते हुए उन्होंने अवैध माइनिंग के कारोबार को ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा बीच शहर में 3 शराबियों से एक युवती को बचाकर हीरो बन बने थे। पटना के डाक बंगला चौराहे पर युवती बनकर फिल्मी अंदाज में दुपट्टा ओढ़कर बिहार के इंस्पेक्टर को चंदा मांगते वक्त पकड़ा था। करीब 18 साल तक सर्विस की। उसके बाद 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दिया। जब उन्होंने इस्तीफा दिया। तो उस दौरान वह आईजी पद पर तैनात थे। जनवरी 2025 में राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर किया। शिवदीप ने इस्तीफा सौंपते वक्त कहा था कि बिहार उनकी कर्मभूमि है। वह इसकी सेवा करते रहेंगे।