बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट का किया ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, देखिए पूरी सूची
बता दें कि बिहार विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इनमें मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथियों का ऐलान के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब विद्यार्थी अपनी हर परीक्षा संबंधी जानकारी AI CHATBOT के जरिए भी हासिल कर सकेंगे.
Follow Us:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आगामी इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इनमें इंटर की परीक्षाएं 2 फरवरी 2026 से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 तक चलेंगी, इसके अलावा इन 12 दिनों में सभी स्ट्रीम जैसे विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स के पेपर तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित होंगे. वहीं इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही मैट्रिक की बारी आ जाएगी, इनमें मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 25 फरवरी 2026 तक चलेगी.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथियों का हुआ ऐलान
बता दें कि बिहार विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इनमें मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथियों का ऐलान के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब विद्यार्थी अपनी हर परीक्षा संबंधी जानकारी AI CHATBOT के जरिए भी हासिल कर सकेंगे. यह पहली बार है, जब बिहार बोर्ड अपनी पूरी परीक्षा प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक को शामिल कर रहा है.
इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 2026 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. इसके बा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक मैट्रिक की परीक्षाएं चलेंगी.
कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं अप्रैल से मई के बीच
बोर्ड ने कहा कहा है कि इनमें जो भी विद्यार्थी किसी कारण से मुख्य परीक्षा नहीं दे पाएंगे या जिनका रिजल्ट संतोषजनक नहीं होगा, उनके लिए कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं अप्रैल से लेकर मई के बीच कराई जाएंगी, इनमें साल 2026 की परीक्षाओं के परिणाम मई से जून के बीच घोषित किए जाएंगे.
मैट्रिक में 15 और इंटर मे 13 लाख बच्चों ने किए आवेदन
बिहार बोर्ड के मुताबिक, 2026 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 15,02,021 और इंटर के लिए 13,07,241 छात्र फॉर्म भर चुके हैं, इनमें जो भी बच्चे अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे 3 दिसंबर 2025 तक इसे भर सकते हैं. वहीं बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे समय रहते अपने विद्यार्थियों की सूची अपडेट करें, ताकि किसी छात्र का नाम छूट न जाए.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की डेटशीट
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की पहली शिफ्ट में मातृभाषा (101 हिंदी, 102 बांग्ला, 103 उर्दू, 104 मैथिली), दूसरी शिफ्ट में मातृभाषा (201 हिंदी, 202 बांग्ला, 203 उर्दू, 204 मैथिली) की परीक्षा होगी. इसके अलावा 18 फरवरी को पहली शिफ्ट में 110 गणित, दूसरी शिफ्ट में 210 गणित, 19 फरवरी पहली शिफ्ट में द्वितीय भारतीय भाषा, (हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा हिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी) दूसरी शिफ्ट में द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी) 20 फरवरी, पहली शिफ्ट में 111 सामाजिक विज्ञान, दूसरी शिफ्ट में 211 सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी पहली शिफ्ट 112 विज्ञान, दूसरी शिफ्ट 212 विज्ञान, 23 फरवरी पहली शिफ्ट 113 अंग्रेजी (सामान्य), दूसरी शिफ्ट 213 अंग्रेजी (सामान्य), 24 फरवरी पहली शिफ्ट में वैकल्पिक विषय (जैसे अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि). सेकेंड शिफ्ट में वैकल्पिक विषय, 25 फरवरी पहली शिफ्ट में व्यावसायिक विषय द्वितीय पाली में कोई परीक्षा नहीं है.
12वीं की परीक्षा की डेटशीट
12वीं की परीक्षा की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है. इनमें पहली पाली में बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स और म्यूजिक, दूसरी पाली में फिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज और फाउंडेशन कोर्स 5 फरवरी, 6 फरवरी पहली पाली में अंग्रेजी, दूसरी पाली में आई.ए की हिंदी और वोकेशनल अरबी, 7 फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री, दूसरी पाली में इंग्लिश, एग्रीकल्चर, 9 फरवरी को पहली पाली में हिंदी, दूसरी पाली में वोकेशनल इलेक्टिव, पेपर, 1 से 10 फरवरी पहली पाली में सभी भाषाओं-उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में साइकोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप 11 फरवरी, पहली पाली में म्यूजिक और वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2, दूसरी पाली में आई.एससी के सुरक्षा, शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस और आई. ए के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र, 12 फरवरी को स्वदेशी, देश का गौरव, हर घर स्वदेशी, पहली पाली में समाजशास्त्र, दूसरी पाली में अकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, 13 फरवरी को पहली पाली में तीनों संकायों की भाषाओं की परीक्षा, दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक, योगा तथा वोकेशनल के विभिन्न ट्रेड्स.
यह भी पढ़ें
13 फरवरी को 12वीं की परीक्षा समाप्त हो जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें