छठ पूजा पर बिहार जाने वालों के लिए बड़ी राहत, हरियाणा से चलेंगी स्पेशल बसें
छठ पूजा बिहार का सबसे प्रमुख पर्व है, और ऐसे में हजारों लोग हर साल अपने गांव लौटते हैं. रेल में टिकट न मिलने की वजह से बहुत से लोग चिंतित थे, लेकिन हरियाणा सरकार की इस पहल से अब सभी के चेहरों पर खुशी लौट आई है
Follow Us:
Haryana Chhath Puja Special Buses: छठ पूजा पर बिहार जाने के इच्छुक लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है. जो यात्री रेल में आरक्षण न मिलने के कारण अपने घर नहीं जा पा रहे थे, उनके लिए हरियाणा सरकार ने विशेष बस सेवाएं शुरू की हैं. इन बसों से अब लोग बेगूसराय, पूर्णिया, मधुबनी, पटना और गया जैसे प्रमुख जिलों तक आरामदायक यात्रा कर सकेंगे. यह फैसला बिहार सरकार के अनुरोध पर लिया गया है. हरियाणा परिवहन विभाग ने बताया कि कुल 14 वातानुकूलित बसें चलाई जा रही हैं, जो अंबाला, पानीपत और गुरुग्राम से बिहार के लिए रवाना होंगी.
बिहार सरकार के अनुरोध पर हरियाणा सरकार की पहल
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि उन्हें बिहार सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि हरियाणा में बड़ी संख्या में बिहार के लोग काम करते हैं और छठ पूजा पर अपने गांव लौटना चाहते हैं. रेलवे में सीटें नहीं मिलने के कारण कई लोग परेशान थे.
उन्होंने कहा कि इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा से बिहार की दूरी लंबी है, इसलिए यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए एसी (वातानुकूलित) बसें चलाई गई हैं.
यात्रा होगी सुरक्षित और आरामदायक
अनिल विज ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित, समय पर और सुखद यात्रा करें ताकि वे अपने परिवारों के साथ छठ पर्व मना सकें. इन बसों का संचालन बिहार राज्य परिवहन निगम द्वारा निजी ऑपरेटरों के सहयोग से किया जा रहा है.
हर बस में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है और टिकट की दरें भी आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रखी गई हैं.
बसों का रूट और समय
यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के चलने का समय भी तय कर दिया गया है:
अंबाला से
पूर्णिया के लिए – शाम 4:00 बजे और 4:30 बजे
मधुबनी के लिए – शाम 5:00 बजे
पानीपत से
मधुबनी के लिए – दोपहर 12:00 बजे, 3:00 बजे और 5:00 बजे
गुरुग्राम (राजीव चौक) से
बेगूसराय के लिए – शाम 5:00 बजे
पटना के लिए – शाम 6:00 बजे
गया के लिए – शाम 7:00 बजे
श्रद्धालुओं में खुशी, सरकार की पहल की सराहना
यह भी पढ़ें
छठ पूजा बिहार का सबसे प्रमुख पर्व है, और ऐसे में हजारों लोग हर साल अपने गांव लौटते हैं. रेल में टिकट न मिलने की वजह से बहुत से लोग चिंतित थे, लेकिन हरियाणा सरकार की इस पहल से अब सभी के चेहरों पर खुशी लौट आई है. सरकार का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी परिस्थितियों में राज्यों के बीच सहयोग से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें