Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, बिहार को 4 अमृत भारत स्पेशल व एक वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात, दिवाली और छठ पर चलाई जाएंगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बिहारवासियों को 4 नई अमृत भारत व एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का बड़ा तोहफा दिया है. इनमें गयाजी से दिल्ली, छपरा से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा पटना से पूर्णिया तक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय रेलवे ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस चुनावी साल में रेलवे ने एक वंदे भारत और 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है. इसके अलावा दिवाली और छठ पर 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस बात की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. 

बिहार को मिली 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बिहारवासियों के लिए 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का बड़ा तोहफा दिया है. इनमें गयाजी से दिल्ली, छपरा से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है. 

पटना से पूर्णिया तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन 

बिहार की राजधानी पटना से पूर्णिया तक भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन यात्रा को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाएगी. इससे यात्रियों को ट्रेन की तेज गति और आधुनिक सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा. 

वैशाली से कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन

वहीं वैशाली से कोडरमा तक बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी 22 अगस्त को गयाजी में वर्चुअल रैली के जरिए कुछ ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं. 

रेल मंत्री की कई अन्य घोषणाएं

केंद्रीय रेल मंत्री ने बिहार के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की है. इनमें बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी-चौथी लाइन का निर्माण और लौकहा में वाशिंग पिट बनाया जाएगा. इसके अलावा भागलपुर के सुल्तानगंज को झारखंड के देवघर से रेल नेटवर्क के जरिए सीधे जोड़ा जाएगा. बिहार में कई अलग-अलग जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज भी बनाए जाएंगे. 

दिवाली व छठ पर 12,000 से अधिक ट्रेनें चलेंगी

दिवाली व छठ के मौके पर भारतीय रेलवे बिहार से आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को खास सुविधा प्रदान करने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'हर साल दिवाली व छठ के दौरान बिहार के लाखों यात्रियों को भीड़ के कारण स्पेशल ट्रेनों की जरूरत महसूस की जाती है. ऐसे में इस बार दो महीने तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे प्रवासियों की घर वापसी आसान और सुविधाजनक होगी. इस विशेष मौके पर कुल 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना भी शुरू की है, जिसके तहत आने-जाने के टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह सुविधा 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों और क्लासों के लिए होगी. 

प्रेसवार्ता के दौरान बिहार के कई मंत्री रहे मौजूद 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →