महाराष्ट्र विधानसभा परिषद में रमी खेल रहे कृषि मंत्री पर होगा बड़ा एक्शन, पार्टी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कर दिया बड़ा इशारा
महाराष्ट्र विधान परिषद में रमी खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर बड़ा एक्शन हो सकता है. इस बात की जानकारी एनसीपी अजित पवार गुट के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दी है.
Follow Us:
महाराष्ट्र विधानसभा में मोबाइल पर रमी गेम खेलने के आरोप में घिरे कृषि मंत्री पर बड़ा एक्शन हो सकता है. एनसीपी नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अजित पवार जल्द ही माणिकराव कोकाटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. बता दें कि राज्य में यह मामला गर्माता जा रहा है. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दी है.
'रमी खेल रहे मंत्री पर हो सकता है बड़ा एक्शन'
बता दें कि सोमवार को तुलजापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए NCP अजित पवार गुट के अध्यक्ष तटकरे ने कहा है कि 'उपमुख्यमंत्री इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. कृषि मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए बयान सही नहीं थे. पार्टी अध्यक्ष अजित पवार ने पहले ही उनसे इस बारे में बात की थी. इस वीडियो के मामले में भी पवार गंभीरता से संज्ञान लेंगे और कोकाटे को कड़े निर्देश दिए जाएंगे.'
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह महाराष्ट्र विधान परिषद के सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, मंत्री ने रविवार को इस मामले पर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपने मोबाइल में डाउनलोड हुए गेम को हटाने की कोशिश कर रहे थे.
एनसीपी शरद गुट के विधायक ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कृषि मंत्री के वायरल वीडियो को शेयर किया था. जिसके बाद लातूर में छावा संगठन ने प्रदर्शन किया था. वहीं इस मामले पर दोनों ही पक्षों में जमकर झड़प हुई थी. इस झड़प के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए एनसीपी अध्यक्ष तटकरे के सामने ताश के पत्ते फेंके थे. जिसके जवाब में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.
दोनों ही पक्षों में चले थे जमकर लात-घूंसे
बता दें कि मामला सामने के आने के बाद छावा संगठन के विजय घाटगे एनसीपी अजित पवार गुट के अध्यक्ष तटकरे से भिड़ते नजर आ रहे थे, जहां राकांपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें लात-घूंसे मार दिए. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष सूरज चव्हाण भी हमले में शामिल थे. इस झड़प पर तटकरे ने कहा कि 'राकांपा अहिंसा में विश्वास रखती है. लातूर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं प्रदर्शनकारियों की भावना को समझता हूं, इसलिए उनके विरोध पर शांत रहा.' तटकरे घटना के बाद छावा संगठन के कार्यालय भी गए थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की थी. इस दौरान उन्होंने सूरज चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement