Advertisement

Uttarakhand News मे भूकंप से पहले अलर्ट करेगा 'BhuDev' ऐप

यह जानकारी राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड, जो भूकंप के जोन-04 और जोन-05 में आता है, वहां इस तरह की अर्ली वार्निंग सिस्टम की सख्त जरूरत थी। इसे मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

Created By: NMF News
07 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
02:29 PM )
Uttarakhand News मे भूकंप से पहले अलर्ट करेगा 'BhuDev' ऐप
उत्तराखंड में अब भूकंप आने से पहले लोगों को चेतावनी मिल सकेगी। इसके लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भूदेव ऐप लॉन्च किया है। दावा है कि ये ऐप 5 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप से पहले ही अलर्ट जारी कर देगा।

यह जानकारी राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड, जो भूकंप के जोन-04 और जोन-05 में आता है, वहां इस तरह की अर्ली वार्निंग सिस्टम की सख्त जरूरत थी। इसे मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यह सिस्टम उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) और आईआईटी रुड़की ने मिलकर विकसित किया है। यह देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां भूकंप की अग्रिम चेतावनी देने वाला सिस्टम शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। भूदेव ऐप को लोग अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही 5 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आएगा, ऐप के जरिए अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। इससे लोग पहले से सतर्क होकर अपनी जान और माल की रक्षा कर सकेंगे।

उनके मुताबिक, इस सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य भर में सेंसर और सायरन की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी तक प्रदेश में 177 सेंसर और 192 सायरन लगाए गए हैं। इसके अलावा, 500 नए सेंसर और 1000 अतिरिक्त सायरन लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

सुमन ने बताया कि जितनी मजबूत यह चेतावनी प्रणाली होगी, उतनी ही बेहतर तरीके से भूकंप जैसी आपदाओं का मुकाबला किया जा सकेगा। सेंसर भूकंप के झटकों को पहले ही पकड़ लेंगे और सायरन के जरिए लोगों को सावधान किया जाएगा।

सचिव ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ मिलकर सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में भूकंप से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि आपदा के समय क्या करना चाहिए। भारत सरकार भी इस प्रोजेक्ट में राज्य की मदद कर रही है। सेंसर और सायरन की संख्या बढ़ने से भूकंप की भविष्यवाणी और सटीक होगी, जिससे लोगों को सुरक्षित करने में आसानी होगी।

सुमन के मुताबिक, उत्तराखंड में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यह हिमालयी क्षेत्र में स्थित है। भूदेव ऐप और अर्ली वार्निंग सिस्टम के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जाए। यह सिस्टम न सिर्फ लोगों को पहले से तैयार करेगा, बल्कि राहत और बचाव कार्यों को भी तेज करेगा। राज्य सरकार इसे लगातार बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे भूदेव ऐप को डाउनलोड करें और इस तकनीक का लाभ उठाएं।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें