Advertisement

बीच सड़क पर उद्धव पर फेंकी गई चूड़ियां ,गोबर और टमाटर

महाराष्ट्र की राजनीती में इन दिनों भूचाल आया है ,कभी दलबदल तो कभी सीधी बयानबाजी से एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम ज़ोरों पर है ,लेकिन हद तो तब हो गई ,जब लड़ाई सीधे एक दूसरे पर सीधे तौर गोबर और चुडिया उछालने पर आ गई ,ये लड़ाई चल रही है राज ठाकरे vs उद्धव ठाकरे के बीच ,और इस हद तक बढ़ गयी है की एक दूसरे की कार पर अब सुपारी और कीचड़ उछाला जा रहा है ,मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है जब उद्धव ठाकरे शाम को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के लिए गडकरी हॉल जा रहे थे ,तभी अचानक उद्धव के काफिले पर जिसमे 16-17 गाड़ियां थी ,उन पर MNS कार्यकर्ताओं ने हमला किया ,कार्यकर्ताओं ने गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंके।

Created By: NMF News
12 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
02:34 AM )
बीच सड़क पर उद्धव पर फेंकी गई चूड़ियां ,गोबर और टमाटर

महाराष्ट्र की राजनीती  में इन दिनों भूचाल आया है ,कभी दलबदल तो कभी सीधी बयानबाजी से एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम ज़ोरों पर है ।लेकिन हद तो तब हो गई ,जब लड़ाई सीधे एक दूसरे पर सीधे तौर गोबर और चुडिया उछालने पर आ गई ।ये लड़ाई चल रही है राज ठाकरे vs उद्धव ठाकरे के बीच और इस हद तक बढ़ गयी है की एक दूसरे की कार पर अब सुपारी और कीचड़ उछाला जा रहा है ।मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है जब उद्धव ठाकरे शाम को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के लिए गडकरी हॉल जा रहे थे ।तभी अचानक  उद्धव के काफिले पर जिसमे 16-17 गाड़ियां थी ,उन पर MNS कार्यकर्ताओं ने  हमला किया ,कार्यकर्ताओं ने गोबर, चूड़ियां, नारियल और टमाटर फेंके। 

उद्धव ठाकरे की कार पर हमला 

ये कहां जा रहा है की जिस गाड़ी में उद्धव ठाकरे बैठे थे उसी गाडी पर गोबर और चूड़ियां फेंकी गई। काफिले में लगभग 14 से 15 गाड़ियां थी ,और सभी कार्यकर्ता चूड़ियां और गोबर फेंक रहे थे, वो भी उद्धव के पूरे काफिलें पर ।इस पर उद्धव ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता काफी गुस्से में है और सीधे सीधे राज ठाकरे पर आरोप लगा रहे है ।आनंद दुबे उद्धव के नेता है,उनका कहना है देवेंद्र फडणवीस को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए अगर उनके रहते है हुए ऐसे हमले हो रहे तो फेलियर है सरकार का ।

लेकिन आपको बता दें एक दिन  पहले ही राज ठाकरे के काफिले पर महाराष्ट्र के बीड़ में हमला किया गया ।तब उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर सुपारियां फेंक कर मारी थी । इस पूरे हमले पर अब राज ठाकरे की पार्टी कार्यकर्ता का कहना है कि यह जवाबी हमला है जो हमने किया ।पहले आपने हमारे नेता के काफिले पर सुपारियां और टमाटर फेंके ,आज हमने नारियल और गोबर और चूड़ियां फेंकी और साथ हे ये भी कहां कि आज हम गडकरी हॉल पर पहुंचे कल उद्धव ठाकरे के बंगले तक पहुंचेगे।

काफिले पर हुए हमले को लेकर संजय राउत का भी बयान सामने आया है उनका कहना है कि "रात के अंधेरे में छिप कर किसी ने ये किया,यह कोई हमला नहीं था।मैं उनसे ये निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसा न करें,अपने परिवार की चिंता करें।आपसे कोई यह अपराध करवा रहा है।आपका राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।यह हमारे राज्य के लिए ठीक नहीं है । संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगते हुए कहां की ये सुपारी अहमद शाह अब्दाली ने दी है इस तरह से करने के लिए,उन्होंने बहुत बड़ी सुपारी दी है महाराष्ट्र में अराजकता फ़ैलाने की ,आपका इस्तेमाल हो रहा है पत्थर आप फेंक रहे है फायदा उनको मिल रहा है।

महाराष्ट्र की राजनीती इस समय अब ये दिखाई दे रहा है कि हर कोई अब सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा।और एक तरफ उद्धव ठाकरे भी भी नेताओं से सीधे टक्कर ले रहे है पहले फडणवीस ओर कमेंटबाजी और फिर राज ठाकरे की काफिले पर हमला।अब ऐसे में महारष्ट्र की राजनीती में कौन बनेगा बादशाह कौन बनेगा महाराष्ट्र का किंग ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें