Advertisement

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चौथे आरोपी की पहचान, पुलिस की जांच में हुए नए खुलासे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरे शहर में शोक की लहर है। इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है।

13 Oct, 2024
( Updated: 13 Oct, 2024
05:50 PM )
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड:  चौथे आरोपी की पहचान, पुलिस की जांच में हुए नए खुलासे
मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है। यह मामला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसमें अब तक तीन आरोपियों के नाम सामने आ चुके थे, शिवा, धर्मराज और गुरमेल। हाल ही में चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है, जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर बताया जा रहा है।

हत्या की योजना और सुपारी की साजिश

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि यह हत्या 50,000 रुपये की सुपारी पर की गई थी। आरोपियों ने पुणे में रहकर रेकी की और कूरियर सेवा के जरिए हथियार प्राप्त किए। शूटरों ने सिद्दीकी पर घात लगाकर हमला किया, जब वो बांद्रा ईस्ट स्थित खेर नगर में अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे।

आपको बता दें कि धर्मराज और गुरमेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिवा अभी फरार है। जिसके बाद अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है। हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। हालांकि शिवा के बारे में माना जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और इस हत्या की साजिश के पीछे का मास्टरमाइंड है।  शिवा और धर्मराज का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जो इस मामले को और जटिल बनाता है। यह भी पता चला है कि आरोपी पहले गणेशोत्सव के समय सिद्दीकी की हत्या करने की योजना बना चुके थे, लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया। 

पुलिस आरोपियों की 14 दिन की रिमांड लेकर उनसे और जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है। उनके हथियार कहां से आए, किसने सुपारी दी, और हत्या के पीछे की असल वजह क्या है, इस पर पुलिस की जांच जारी है। दरअसल इस हत्याकांड का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि सिद्दीकी की बुलेटप्रूफ कार होने के बावजूद गोली कार के शीशे को चीरते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई। विशेषज्ञ इस विफलता का कारण ढूंढने में जुटे हैं।

मुंबई पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपी शिवा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने मुंबई के राजनीतिक और आपराधिक जगत में तहलका मचा दिया है। यह केस कई सवाल खड़े करता है, जैसे सुरक्षा में चूक, सुपारी किलिंग का मकसद, और गैंगवॉर की गहराती साजिश। जनता की नजर अब पुलिस की आगे की जांच और गिरफ्तारियों पर है।
Source: IAN

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें