'ये पाकिस्तान के हैं या हिंदुस्तान के...', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अखिलेश के बयान पर भड़के CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि सपा के लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, कि समझने में ही कठिनाई होती है कि ये बयान पाकिस्तान के किसी प्रवक्ता के हैं या किसी हिंदुस्तानी के.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि सपा के लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, कि समझने में ही कठिनाई होती है कि ये बयान पाकिस्तान के किसी प्रवक्ता के हैं या किसी हिंदुस्तानी के.
दरअसल, सीएम योगी मंगलवार को देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर सपा के रुख को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लोग जाति की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तब तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते हैं. सीएम योगी कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा- ''कभी-कभी तो यह पता लगा पाना भी कठिन हो जाता है कि ये समाजवादी पार्टी का नेता बयान दे रहा है या पाकिस्तान का कोई प्रवक्ता.'' सीएम ने कहा कि कानपुर का एक नौजवान शुभम द्विवेदी पहलगाम गया था अपने परिवार के साथ. वहां आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी. जब मीडिया के लोगों ने अखिलेश यादव से पूछा कि कानपुर का जो नौजवान मरा है, आप उसके घर जाएंगे? तो सपा के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी का थोड़ी था. सीएम योगी ने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है.
सीएम योगी ने कहा कि जब भी विभाजन की, जातिवाद की राजनीति होगी, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए वे ऐसे ही आपकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे, जैसा आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता कर रहे हैं.
दरअसल, सीएम योगी मंगलवार को देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर सपा के रुख को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लोग जाति की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तब तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते हैं. सीएम योगी कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा- ''कभी-कभी तो यह पता लगा पाना भी कठिन हो जाता है कि ये समाजवादी पार्टी का नेता बयान दे रहा है या पाकिस्तान का कोई प्रवक्ता.'' सीएम ने कहा कि कानपुर का एक नौजवान शुभम द्विवेदी पहलगाम गया था अपने परिवार के साथ. वहां आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी. जब मीडिया के लोगों ने अखिलेश यादव से पूछा कि कानपुर का जो नौजवान मरा है, आप उसके घर जाएंगे? तो सपा के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी का थोड़ी था. सीएम योगी ने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए. पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर के एक स्वर से घटना की निंदा कर रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर सपा का एक राष्ट्रीय महासचिव बयान देता है कि हिंदू ने ही हिंदू को मारा है. यानी पाकिस्तान को क्लीनचिट देने की कुत्सित चेष्टा. सीएम योगी ने कहा कि उनका एक सांसद उससे भी निचले स्तर का बयान देता है.#WATCH देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे… pic.twitter.com/1j3MAsiTeu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
सीएम योगी ने कहा कि जब भी विभाजन की, जातिवाद की राजनीति होगी, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए वे ऐसे ही आपकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे, जैसा आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता कर रहे हैं.