तेज प्रताप यादव मामले पर अनुष्का के भाई आकाश यादव आए सामने, कहा- ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है
अनुष्का यादव और तेज प्रताप के रिलेशनशिप को लेकर चल रहे मामले पर अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उनके बड़े भाई आकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'जब एक लड़का और लड़की एडल्ट हों और वह खुद बोले बात ज्यादा अच्छी होगी. उन्होंने अपनी बहन अनुष्का और तेज प्रताप यादव के रिश्ते और शादी पर भी बड़ा खुलासा किया है.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
'एक एडल्ट लड़का और लड़की खुद बोले तो अच्छा होगा'
अनुष्का यादव के बड़े भाई आकाश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'जब एक लड़का और लड़की एडल्ट हों और वह खुद बोले, तो बात ज्यादा अच्छी होगी. दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है, तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा.'
बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे - आकाश यादव
आकाश यादव ने यह भी कहा कि ' जहां तक अनुष्का यादव की बात है, तो वह मेरी छोटी बहन है. अनुष्का यादव का जो भी निर्णय होगा. हम मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे. जो एक अच्छा भविष्य होगा बहन के लिए हम उसके लिए आगे का कदम उठाएंगे.
अनुष्का और तेज प्रताप की शादी पर क्या बोले आकाश?
आकाश यादव से जब अनुष्का यादव और तेज प्रताप की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि लड़का और लड़की की ओर से जब यह बात आएगी, तो हमको लगता है कि ये बेहतर होगा.' वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या शादी के बारे में पता नहीं था? तो इस पर उन्होंने कहा कि 'कई चीजें पर्सनल होती हैं. यह दो परिवारों की बात है. लड़का और लड़की के भविष्य की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'उनकी बहन अनुष्का यादव घर पर ही हैं. हमारा बस एक ही लाइन में कहना है कि जो भी घटना हो रहा है, वह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किया जा रहा है. उसी के माध्यम से हम लोगों को सारा का सारा जानकारी मिल रहा है.'
तेज प्रताप यादव के समर्थन में खुलकर बोले आकाश यादव
उन्होंने इस मामले को लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव और पूरे परिवार से आग्रह किया कि 'दो परिवार की इज्जत, मान और सम्मान को जिस तरह नीलाम किया जा रहा है, इसको रोकने की पहल करें. उन्होंने लालू के यादव के उस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसमें तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. आकाश ने कहा जल्दबाजी में घर से निकालना, पार्टी से निकालना, ये मुगल-ए-आजम का दौर नहीं है, ये संविधान और लोकतंत्र का दौर है. तेज प्रताप यादव हमेशा अपने ठोस कदम और फैसले की वजह से जाने जाते हैं. शायद उनका रूप अभी कोई नहीं जान रहा है. हमने देखा है कि वो अपनी बातों पर किस प्रकार अडिग रहते हैं.'
'जो भी पर्सनल इश्यू है, वह सॉल्व करें'
आकाश ने कहा कि 'जो भी पर्सनल इश्यू हैं, वो सॉल्व हों, यही महाकाल से प्रार्थना है. सिर्फ फेसबुक पोस्ट के लिए घर और पार्टी से बेदखल करना सही नहीं है. मामला बैठकर सुलझाया जा सकता था. आकाश यादव ने कहा कि 'जब उनका घर देखता हूं, तो सूर्यवंशम फिल्म की याद आती है और जब अपना घर देखता हूं, तो मुगल-ए-आजम सिनेमा की याद आती है.' आकाश ने कहा कि 'लालू यादव को पहल करके इस मामले को रोकना चाहिए, नहीं तो ये लड़ाई बहुत आगे जाएगी.'
कौन हैं अनुष्का के भाई आकाश यादव?
आपको बता दें कि आकाश यादव लालू यादव की पार्टी आरजेडी के छात्र विंग के अध्यक्ष रह चुके हैं. उस दौरान जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच हुए विवाद के बाद इस पद की जिम्मेदारी गगन यादव को दे दी गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि तेज प्रताप ने जगदानंद को कोर्ट में घसीटने की बात कह दी थी. आकाश को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तेजप्रताप यादव ने ही दी थी. यही वजह है कि आज जब तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित किया गया है. तो आकाश ने उन्हीं का समर्थन किया है. आकाश यादव वर्तमान में पशुपति पारस की रालोजपा में हैं.
क्या है अनुष्का यादव और तेज प्रताप का मामला
बता दें कि 1 दिन पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का और तेज प्रताप की फोटो पोस्ट की गई थी. जिसमें दोनों के बीच 12 साल के रिलेशनशिप का जिक्र किया गया था. मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और साथ ही परिवार से बेदखल कर दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें