संभल में खुदाई के बीच अखिलेश ने CM आवास में किया शिवलिंग का दावा !
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में खुदाई मामले पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए CM आवास को लेकर बड़ा दावा कर डाला

Follow Us:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे से शुरू हुई लड़ाई खुदाई तक पहुंच गई। इसके बाद तो संभल में जगह जगह ही खुदाई शुरू हो गई। कभी बावड़ी मिलने का दावा किया जाता है तो कभी मंदिर।कभी कुआं। मंदिर मस्जिद विवाद के बीच अब जिस मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी बैठ कर सरकार चलाते हैं उस मुख्यमंत्री आवास को खोदने की चर्चाएं छिड़ गई हैं।
ये चर्चाएं इसलिये छिड़ गई हैं क्योंकि संभल में हो रही खुदाई से सपाई अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कदर बौखला गये कि अब मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग बताकर उसकी खुदाई की मांग करने लगे।
अखिलेश यादव खुद यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास में रह कर सरकार भी चला चुके हैं। और अब उसी मुख्यमंत्री आवास के अंदर शिवलिंग होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये बात संभल में हो रही खुदाई को लेकर योगी सरकार पर तंज मारते हुए कहा है। और मुख्यमंत्री आवास की खुदाई की मांग करते हुए पत्रकारों से भी कहा कि आगे आगे आप लोग चलिये पीछे पीछे मैं आ रहा हूं। जिससे आप लोग भाग ना पाएं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी। जिसमें उनके साथ जर्मनी से सांसद राहुल कंबोज भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अखिलेश ने संभल में खुदाई से लेकर महाकुंभ और EVM को लेकर CM योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज की पीढ़ी को रोज़गार चाहिए, नौजवान काम ढूंढ रहा है और सरकार ध्यान हटाने के लिए नए नए तरीके अपना रही है। जगह जगह खुदाई हो रही है तो क्यों ना CM आवास को भी खोदा जाए। मैं दावे से कह सकता हूं वहां भी शिवलिंग है।
अखिलेश ने बुलडोज़र एक्शन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया कि, राजभवन में खुद अवैध कंस्ट्रक्शन हो रहा है। अखिलेश ने सवाल उठाया कि, वहां का नक्शा किसने पास कराया ? वहां बुलडोज़र कब जाएगा ? उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर भी CM योगी पर सवाल उठाए। दरअसल, CM योगी ने दिल्ली आकर ख़ुद बड़े नेताओं और मंत्रियों को कुंभ में आने का न्यौता दिया। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी अड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, कुंभ का न्यौता देने की रिवाज नहीं है कुंभ में लोग बिन बुलाए अपनी आस्था से आते हैं. साथ ही अखिलेश ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठाए।
अखिलेश यादव को यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "अखिलेश यादव और जर्मनी से आए सांसद राहुल कंबोज ख़ुद भी महाकुंभ में आएँ और पवित्र स्नान करें। अखिलेश यादव को तो अपने शासन के लिए जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए"
अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने दावा किया कि, 2027 में जनता बदलाव लाकर फिर एक बार अखिलेश को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी। फ़िलहाल तो यूपी में चुनाव दूर हैं लेकिन यूपी की सत्ता हमेशा केंद्र में रहती है और इसकी तैयारी काफ़ी पहले से ही करनी पड़ती है ऐसे में अखिलेश कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते।