Advertisement

ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में अमेरिका भी कूदा, Fordow समेत 3 परमाणु ठिकानों पर किया हमला

ईरान के खिलाफ जारी इजरायल की जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है. ट्रंप ने कहा कि हमारी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है.

22 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
09:48 AM )
ईरान के खिलाफ इजरायल की जंग में अमेरिका भी कूदा, Fordow समेत 3 परमाणु ठिकानों पर किया हमला

ईरान के खिलाफ जारी इजरायल की जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के Fordow समेत तीन परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फोर्दो के अलावा अमेरिका ने Natanz और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर भी बमबारी की है.

यह भी पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है. ट्रंप ने कहा कि हमारी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है. हमले पर और अधिक जानकारी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर बड़ा और सटीक हमला किया. अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बमबारी की है.

Advertisement
अधिक
दशकों से चल रहे नेक्सस का भंडा फूटा, लेकिन फिर भी किसी को हिंदू लड़कियों की परवाह नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें