Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सिर्फ 10 मिनट की देरी ने भूमि को बना दिया दुनिया की सबसे खुशकिस्मत इंसान, जानिए पूरी कहानी

गुजरात के शहर भरूच की रहने वाली भूमि चौहान ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट की देरी ने उन्हें कैसे दुनिया की सबसे खुशकिस्मत इंसान बना दिया. उनकी कहानी सुन शायद उनके साथ-साथ न जाने कितने लोग मानने लगेंगे कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है.

कहते हैं क़िस्मत से बड़ा बलवान कोई नहीं होता है और ये साबित भी हो गया है. अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन गुजरात के शहर भरूच की रहने वाली भूमि चौहान पर क़िस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गई है और वो दुनिया की सबसे ख़ुशक़िस्मत इंसान बन गई हैं. 

दरअसल जो AI-171 फ्लाइट क्रेश हो गई उसमें भूमि चौहान में भी जाने वाली थी, लेकिन एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचने के चलके उनकी फ्लाइट निकल गई. ट्रेफ़िक के कारण भावना सही टाइम पर नहीं पहुँच पाईं. चेक- इन पर उन्होंने प्लाइट में अंदर जाने की खूब रिक्सेस्ट की, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. 10 मिनट लेट पहुंचने की वजह से भरुच की रहने वाली भूमि चौहान की जान बच गई. उन्होंने देवी मां का शुक्रिया अदा, साथ ही इस घटना पर दुख भी जताया है. 

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में भूमि चौहान ने इस पूरे मामले पर बात की है. उन्होने आगे कहा कि “मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया, जिसके कारण मुझे वापस लौटना पड़ा. शहर में ट्रैफिक के कारण हमें देरी हुई थी. जब मुझे पता चला कि फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई. मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है.”

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE