ऑपरेशन महादेव के बाद सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन अखल', 1 आतंकी ढेर, तीन को घेरा...7 दिन में तीसरी मुठभेड़, अब तक 6 को भेजा जहन्नुम
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में शुक्रवार शाम से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इलाके में अभी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, क्योंकि रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन अखल’ नाम दिया गया है. पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी मुठभेड़ है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम के गुनहगारों को जहन्नुम भेजने के बाद कुलगाम में एक और आतंकवादी को मार गिराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन शुक्रवार रात को शुरू हुआ जो अभी भी जारी है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी.
ऑपरेशन अखल में ढेर हुआ आतंकी
चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "रातभर गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी. सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है." भारतीय सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन अखल' नाम दिया है.
OP AKHAL, Kulgam
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 1, 2025
Contact established in General Area Akhal, Kulgam. Joint Operation in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/d2cHZKiC61
सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन
सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के अखल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "कुलगाम जिले के अखल इलाके में मुठभेड़ हुई है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."
एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़
इस हफ्ते यह तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले, गुरुवार को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो और आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि दोनों पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और भारतीय सीमा में घुसते ही उन्हें रोक लिया गया.
सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के तीन आतंकवादी सुरक्षाबलों द्वारा एक सुनियोजित अभियान में मारे गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में हुई है, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी. फिलहाल, कुलगाम में हुई मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है.
कैसे मिली ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों को कामयाबी?
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि श्रीनगर के लिडवास इलाके में सावन के तीसरे सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. घाटी में पहलगाम आतंकी हमले के करीब 96 दिनों बाद 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. सेना और अर्धसैननिक बलों की साझा कार्रवाई में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF के तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसे ‘ऑपरेशन महादेव’ का नाम दिया गया. इसे सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल लंबे समय से इन आतंकियो को ट्रैक कर रहे थे और इसी के तहत आस पास के इलाकों सहित पूरी घाटी में विभिन्न स्तरों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, जब इन आतंकियों का पता चला, जहां इनकी मुठभेड़ हो गई और तीन आतंकी ढेर हो गए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें