4 साल के इंतजार के बाद UP में TET परीक्षा, आयोग ने जारी किया जुलाई 2026 का परीक्षा शेड्यूल

UPTET Exam: भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग युवा काफी समय से कर रहे थे. कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी इस मुद्दे को उठाया गया था. अब जब आयोग ने पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है, तो युवाओं को काफी राहत मिली है.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
02:47 PM )
4 साल के इंतजार के बाद UP में TET परीक्षा, आयोग ने जारी किया जुलाई 2026 का परीक्षा शेड्यूल
Image Source: Social Media

UPTET Exam Schedule: उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है. जो युवा लंबे समय से यूपी टीईटी (UP TET) परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPESSC), प्रयागराज ने वर्ष 2026 की सभी भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया ह. इस कैलेंडर में यूपी टीईटी परीक्षा की तारीख भी शामिल की गई है.करीब 4 साल बाद यह परीक्षा फिर से आयोजित की जा रही है, जिससे युवाओं में खुशी की लहर है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए UP TET एक बहुत जरूरी परीक्षा मानी जाती है. आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.


जुलाई 2026 में होगी UP TET परीक्षा


एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2026 में कराई जाएगी. यह परीक्षा 2, 3 और 4 जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी. अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे तय तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई की योजना बना सकते हैं. कई सालों से परीक्षा न होने के कारण युवा असमंजस में थे, लेकिन अब परीक्षा की तारीख सामने आने से उन्हें साफ दिशा मिल गई है. यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है जो भविष्य में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे है.

4 साल से क्यों नहीं हुई थी UP TET?


उत्तर प्रदेश में UP TET परीक्षा को लेकर युवाओं में काफी नाराजगी थी, क्योंकि यह परीक्षा पिछले कई वर्षों से नहीं हो पा रही थी. इससे पहले UP TET की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी. इसके बाद 2025 में परीक्षा कराए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अलग-अलग कारणों से इसे बार-बार टाल दिया गया. युवा लगातार सरकार और आयोग से परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया। पिछले साल UPESSC के चेयरमैन प्रशांत कुमार ने जनवरी में परीक्षा कराने की घोषणा की थी, लेकिन प्रशासनिक दिक्कतों की वजह से उस समय भी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

सेवा में कार्यरत शिक्षक भी देंगे परीक्षा


सिर्फ नए अभ्यर्थी ही नहीं, बल्कि कई ऐसे शिक्षक भी इस बार UP TET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो पहले से सेवा में हैं.सुप्रीम कोर्ट ने साल 2025 में आदेश दिया था कि बिना TET पास किए नियुक्त किए गए शिक्षकों को भी TET पास करना अनिवार्य होगा. ऐसे शिक्षकों को अपनी नौकरी जारी रखने के लिए अब यह परीक्षा पास करनी होगी. इसी वजह से बड़ी संख्या में सेवारत शिक्षक भी UP TET 2026 में बैठ सकते हैं. इससे परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है.

अन्य भर्ती परीक्षाओं का भी जारी हुआ शेड्यूल

UP TET के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग ने कई अन्य भर्ती परीक्षाओं का भी पूरा कार्यक्रम जारी किया है.इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) और अन्य शैक्षणिक पदों की भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं. आयोग ने सभी परीक्षाओं का विस्तृत टाइमटेबल नोटिस के माध्यम से जारी किया है. जो उम्मीदवार इन भर्तियों में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवार अपने-अपने एग्जाम के अनुसार सही रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर सकते हैं.

युवाओं की मांग हुई पूरी


भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग युवा काफी समय से कर रहे थे. कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी इस मुद्दे को उठाया गया था. अब जब आयोग ने पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है, तो युवाओं को काफी राहत मिली है. अब उम्मीदवारों को यह पता है कि कौन-सी परीक्षा कब होगी और उन्हें अपनी तैयारी किस तरह से करनी है. यह कदम लाखों युवाओं के भविष्य के लिए बहुत अहम माना जा रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें