Advertisement

पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर की छत पर चढ़ रहे झारखंड का एक युवक गिरफ्तार, पुलिस स्टेशन में चल रही पूछताछ, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गया झारखंड का एक युवक मंदिर पर चढ़ रहा था, जिसे गिरफ्तार कर सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. जांच में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह युवक मानसिक रूप से अस्थिर है.

ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर एक शख्स ने चढ़ने की कोशिश की है, लेकिन मंदिर के आखिरी तक पहुंचने से पहले उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी झारखंड के रांची शहर का निवासी बताया जा रहा है. उसका नाम पंचम महोत है. खबरों के मुताबिक, वह मंदिर के दक्षिणी हिस्से में करीब 5 से 7 फीट ऊपर तक चढ़ चुका था, लेकिन ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस जवान की निगाह अचानक से युवक पर पड़ी और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. 

सिंहद्वार पुलिस स्टेशन कर रही पूछताछ

बता दें कि श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ रहे युवक को हिरासत में लेकर सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है. जांच में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है, जब कोई मंदिर के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इससे कुछ दिन पहले ओडिशा के गंजम जिले का एक शख्स भी मंदिर पर चढ़ गया था. वहीं 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर स्थित बूढ़ी मां ठकुरानी मंदिर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे, पुरी मंदिर को लेकर लगातार इस तरह की गतिविधियों को देखकर सुरक्षा चिंता बढ़ गई है. 

मंदिर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा 

श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खास तौर से त्यौहार को देखते हुए किसी भी घटना पर काबू पाने या भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी ज्यादा संख्या में पुलिस तैनात किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार शख्स मंदिर में दर्शन के लिए आया था, लेकिन अचानक दक्षिण दिशा से मंदिर की दीवार फांदने की कोशिश करने लगा. 

कीमती वस्तुओं की लंबित सूची का रास्ता होगा साफ

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया है कि 'जगन्नाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाली कमेटी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एसजेटीएमसी) का अगले एक हफ्ते के भीतर पुनर्गठन किया जाएगा. इससे मंदिर के अंदर 'रत्न भंडार' या खजाने की कीमती वस्तुओं की लंबित सूची बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा.'

2 विशेषज्ञ हुए नामित  

इसके अलावा कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि 'RBI ने लिस्टिंग प्रक्रिया के लिए 2 विशेषज्ञों को नामित किया है. इससे पहले मंदिर के रत्न भंडार की आखिरी पूरी सूची 46 साल पहले साल 1978 में तैयार की गई थी. इस मंदिर की कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं. इनमें से 10 को सरकार नामित करती है. वर्तमान में कमेटी के अध्यक्ष राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →