जमीन पर गद्दा लगाया, बेचैनी में कटी रातें... आलीशान ज़िंदगी जीने वाले DIG का जेल में हाल बेहाल, शिकायत करने वाले कारोबारी को मिली सुरक्षा
स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुए पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद हैं. कल जेल में उनकी पहली रात थी. खबरों के मुताबिक, वह 50 साल से अधिक उम्र वाले बंदियों और कैदियों के बीच हैं. उन्हें सोने के लिए जमीन पर गद्दा और एक तकिया दिया गया है.
Follow Us:
रिश्वत मामले में फंसे पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की पहली रात बेचैनी में कटी. खबरों के मुताबिक, उन्हें चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल की बूढ़ा बैरक में रखा गया है. इस बैरक में 50 साल से अधिक उम्र और अच्छे आचरण वाले बंदी व कैदियों को रखा जाता है. वहीं DIG के साथ पकड़े गए उनके बिचौलिए कृष्णु को अलग बैरक में रखा गया है. बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर ने पंजाब पुलिस में रहते हुए काली कमाई के जरिए करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बना रखी थी. चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान 7.5 करोड़ रुपए कैश, कई किलोग्राम सोने और अन्य चीजें बरामद हुई हैं.
रिश्तवखोर DIG की पहली रात बेचैनी में कटी
स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुए पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद हैं. कल जेल में उनकी पहली रात थी. खबरों के मुताबिक, वह 50 साल से अधिक उम्र वाले बंदियों और कैदियों के बीच हैं. उन्हें सोने के लिए जमीन पर गद्दा और एक तकिया दिया गया है. भुल्लर के साथ उसी बैरक में पंजाब पुलिस के पूर्व LIG मालविंदर सिंह सिद्धू और हिमाचल प्रदेश के आईजी रहे जाहूर जैदी भी कोर्ट में अपने दामाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बंद है.
DIG के आवास से 7.5 करोड़ रुपए कैश और अन्य चीजें बरामद
बता दें कि गुरुवार को पंजाब पुलिस के DIG की चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित कोठी से CBI की छापे में 7.5 करोड़ रुपए का कैश मिला था, इसके अलावा दो आलमारी में सोना भी छुपा कर रखा गया था, जिसे बरामद किया गया. इसके अलावा महंगी शराब का जखीरा लुधियाना के समराला में स्थित फार्म हाउस से मिला है. शराब की 108 बॉटल भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि भुल्लर ने अपनी काली कमाई को सोफे और क्रोकरी की आलमारी में छुपा कर रखा था.
DIG ने आरोपों को झूठा बताया
जेल में बंद DIG ने कहा है कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और वह जल्द ही अदालत में इसे साबित भी करेंगे. कोर्ट इंसाफ करेगा, वह हर चीज का जवाब देंगे. उन्होंने कहा मेरे पास वो केस ही नहीं था. मैं कौन होता हूं मांगने वाला?
शिकायत करने वाली कारोबारी को मिलेगी सिक्योरिटी
रिश्वत मामले पर शिकायत करने वाले स्क्रैप कारोबारी को सिक्योरिटी दी जाएगी. हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार और CBI को आदेश देते हुए कहा कि कारोबारी को जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कारोबारी आकाश बत्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उन्हें जान का खतरा है. मुझे पंजाब पुलिस झूठे केस में फंसा सकती है, क्योंकि उन्होंने एक बड़े अफसर को रिश्वत मामले में पकड़वाया है.
5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप
यह भी पढ़ें
बता दें कि गुरुवार को पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने एक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी से पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया, इसके बाद CBI की चंडीगढ़ यूनिट ने DIG को मोहाली में रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें